सौहार्द के साथ मनाया अंतर्राष्ट्रीय जाट दिवस, एकता बनाए रखने का किया आह्वान
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत। जाट भवन में जिला जाट सभा द्वारा अंतर्राष्ट्रीय जाट दिवस सौहार्द भाव से मनाया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता सभा के अध्यक्ष देवेंद्र धामा ने करते हुए कहा कि, बड़े गर्व का विषय है जब अंतर्राष्ट्रीय जाट दिवस से भाईचारे और एकता को बल देने के लिए हम सब तैयार हैं। हमारे अंदर एक दूसरे की प्रति सेवा के भाव प्रेरित होते हैं।
एडवोकेट गजेंद्र सिंह महासचिव द्वारा अपने संबोधन में विभिन्न देशों में रहने वाले अपने समाज के महानुभावों को अंतर्राष्ट्रीय जाट दिवस की हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं दी। अक्षय चौधरी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय जाट दिवस पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत में मिष्ठान्न के रूप में गुड़ खिलाकर सभी का मुंह मीठा कराया गया। इस मौके पर रामनिवास नैन, कंवरपाल मास्टर, सतेंद्र काठा, तेजपाल आर्य, मा जयवीर सिंह, संदीप चौधरी, प्रमोद तेवतिया, मा नागेंद्र सिंह, नरेश प्रधान, विपिन धनखड़, प्रमोद कुमार ठेकेदार, सहदेव सिंह, शीशपाल सिंह, अंकुर चौधरी, डॉ अमरपाल, प्रताप चौधरी, सोनवीर तोमर सहित उपस्थित रहे।