गेहूं काटने गए किसान का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव परिजनों में कोहराम।

गेहूं काटने गए किसान का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव परिजनों में कोहराम।

रमेश बाजपेई 

बछरावां रायबरेली।थाना क्षेत्र अंतर्गत उस समय हड़कंप मच गया जब पहुरावां गांव निवासी दशरथ लाल उम्र 45 वर्ष पुत्र रतीपाल घर से बुधवार सुबह 5:बजे के करीब गेहूं की फसल काटने को कह कर खेत गया था। सुबह जब अन्य ग्रामीण उधर पहुंचे तो दशरथ लाल का शव खेत पर संदिग्ध अवस्था में पड़ा था। ग्रामीणों ने पास जाकर देखा तो दशरथ लाल की मौत हो चुकी थी। देखने वाले ग्रामीणों ने घर पर सूचना दी।मौके पर पहुंचे परिजनों में शव देख कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष विजेंद्र शर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला किसी जहरीले जंतु के काटने से प्रतीत हो रहा है ।उन्होंने कहा कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की असली कारणों का पता चल सकेगा।