मंदिर परिसर में बच्चों को खेलने से मना किया, बडों ने महंत को लाठी डंडों से घायल किया

मंदिर परिसर में बच्चों को खेलने से मना किया, बडों ने महंत को लाठी डंडों से घायल किया

संवाददाता संजीव शर्मा

बालैनी।थाना क्षेत्र के रोशनगढ़ गांव में बच्चो के विवाद में आधा दर्जन लोगों ने मंदिर के मंहत पर हमला कर उसे घायल कर दिया। महाराज ने घटना की तहरीर थाने पर दी है , जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

क्षेत्र के रोशनगढ़ गांव के शिव मंदिर में कन्हैया दास महंत के रूप मे कार्य करते है। शुक्रवार की शाम गांव के ही कुछ बच्चे मंदिर के बाहर खेल रहे थे, जिन्हे महंत ने धमका कर वहां से भगा दिया था। शनिवार की सुबह बच्चों के परिजन मंदिमेंमे पहुँचे और महंत पर लाठी डंडो से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने घायल को उपचार के लिये पिलाना सीएचसी मे भर्ती कराया। पीड़ित महंत ने आधा दर्जन लोगो के खिलाफ घटना की तहरीर दी है। थाना प्रभारी साक्षी सिंह ने बताया कि, बच्चो के विवाद मे यह घटना हुई है ,जांच कर उचित कार्यवाही होगी।