मंडोला विहार तक मैट्रो की मांग को लेकर संघर्ष समिति को ग्रामीण देंगे पूरा सहयोग , मुख्यमंत्री से मिलेंगे समिति के पदाधिकारी
संवाददाता ऋषभ तोमर
लोनी गाजियाबाद । मेट्रो संघर्ष समिति की बैठक गांव पंचायत पंचलोक में संपन्न हुई, जिसमें शिव विहार मेट्रो स्टेशन से मंडोला विहार आवास विकास परिषद गाजियाबाद जनपद की सीमा तक चलाने के लिए संघर्ष को एकजुट होकर लड़ने का निर्णय लिया गया।
बैठक में पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेश गहलोत ने कहा कि, मेट्रो संघर्ष समिति क्षेत्र के विकास के लिए एक बहुत ही अच्छी मांग को लेकर अपना आंदोलन चला रही है। उन्होंने संघर्ष समिति को गांव वासियों की ओर से आश्वासन देते हुए कहा कि, प्रत्येक कदम पर शिव विहार मेट्रो स्टेशन से मंडोला विहार गाजियाबाद जनपद की सीमा तक मेट्रो का विस्तार करने में तन मन धन से संघर्ष समिति को सहयोग किया जायेगा।बैठक को उत्तर प्रदेश राज्य निगरानी समिति के सदस्य प्रदीप गहलोत ने संबोधित करते हुए कहा कि, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से समय लेकर मेट्रो संघर्ष समिति के पदाधिकारी की बैठक कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार परिवहन व्यवस्था को लेकर पूरी तरह से गंभीर है तथा इस काम को शीघ्र पूरा कराने के लिए प्रदेश सरकार से बात कर प्रत्येक स्तर पर हर संभव काम किया जाएगा ।
बैठक की अध्यक्षता ऋषिपाल पावी सादकपुर व संचालन सरफराज अहमद एडवोकेट ने किया। बैठक में मेट्रो संघर्ष समिति के संयोजक विनोद कुमार एडवोकेट रामकिशन राजू सचिन कुमार सचिन कुमार इश्तियाक खान नरेश सहित सैकड़ों ग्रामीण लोग उपस्थित थे।