कबड्डी में प्रदेश स्तर पर अव्वल रहने पर खिलाड़ियों को किया सम्मानित

कबड्डी में प्रदेश स्तर पर अव्वल रहने पर खिलाड़ियों को किया सम्मानित

संवाददाता आशीष चंद्रमौलि

बडौत।युवा कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता सब जूनियर वर्ग में प्रयागराज में युवा कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा राज्य स्तरीय खेल प्रतियोग्ता में मेरठ मंडल के बागपत जिले ने कबड्डी सब जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया ,जिनको आज क्रीड़ा अधिकारी सरिता रानी व जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व बड़ौत विधान सभा प्रत्याशी जयबीर सिंह तोमर ने विजेता खिलाडिय़ों को ट्राफी मेडल व प्रमाण पत्र के साथ समान्नित किया ,जिसमें टीम कैप्टन दीपक कुमार पुत्र तीरथ राम ग्राम निवासी मलकपुर को एड रामकुमार तोमर अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन बागपत, और बेस्ट ऑलराउंडर मो सारिक को कपिल डेढ़ा ( महामंत्री) द्वारा समानित किया गया । 

बेस्ट रेडर के रूप में शुभम राजपूत को सतेंद्र खोकर पूर्व अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन बागपत द्वारा समानित किया गया ,जिसमे खिलाड़ी अजत सिंह उर्फ टीटू, विजय कुमार, वंश तोमर, मो० सुहैल, आदि को भी समान्नित किया गया, जिसमे एड विशेष तोमर जिला अध्यक्ष खेल प्रकोष्ठ , एड योगिंद्र सिंह, एड इफ्तकार हसन एड मोहित दलाल, एड लोकिंद्र सिंह, सागर तोमर एड. रोहित चौहान, एड. रजत तोमर, सचिन चौहान आदि मौजूद रहे।