श्रीराम पब्लिक स्कूल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम,वसुदेव और कान्हा की झांकी ने किया दर्शकों को मंत्रमुग्ध
संवाददाता आशीष चंद्रमौलि
दोघट।कस्बे के श्रीराम पब्लिक स्कूल में सोमवार को कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया गया, जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चों ने राधा कृष्ण का रूप धारण कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।इस अवसर पर छात्र व छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भव्य प्रस्तुतियां भी दी।
श्रीराम ग्रुप ऑफ एजुकेशन के डायरेक्टर उपेन्द्र चौधरी तथा प्रधानाचार्य डॉ राजीव तोमर ने कान्हा बने नन्हे मुन्ने बच्चों के साथ मिलकर केक काट कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कृष्ण जन्माष्टमी पर डॉ प्रदीप कुमार ने बताया कि, धरती से दुष्टो का संहार करने के लिए ही भगवान विष्णु ने श्रीकृष्ण के रूप में अवतार लिया था। कंस का वध करने से लेकर महाभारत में दुष्टों का विनाश करने तक श्रीकृष्ण की ही लीला रही।
कार्यक्रम मे गणेश,अभयवीर, कनिष्का अनिका,अमायरा, युवीका,इशिका, अविका,वर्णिका, पाविका, ओजस्वी, ख़ुशी, परी, इकरार आदि नन्हें नन्हें बच्चों द्वारा बहुत ही सुंदर झाँकियां प्रस्तुत की गयी, जिसमे बच्चों के राधा कृष्ण के मनमोहक रूप ने जहां सभी को रोमांचित कर दिया, वहीं कान्हा जन्म व वसुदेव की झांकी जिसमें वसुदेव द्वारा कान्हा को यमुना में सिर पर रख कर माता यशोदा के पास ले जाने के सुंदर दृश्य ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।इसके साथ ही सुदामा कृष्ण की झांकी और मटकी फोड़ कार्यक्रम भी बहुत सराहा गया।
मंच संचालन हिंदी प्रवक्ता रणपाल सिँह ने किया। कार्यक्रम संयोजक कोर्डिनेटर श्रीमति आशा राणा व निर्देशन श्रीमति दुर्गेश शर्मा का रहा। इसके साथ ही निधि,साधना ,रीतू, आयुषी,मधु ,कशिश ,रूपल,अम्बिका, सुमित ,प्रवीण, राहुल, पुनिता,मोनिका, आकांक्षा,गरिमा आदि का सहयोग सराहनीय रहा।