धूमधाम से निकाली गई भगवान् श्री कृष्ण की शोभायात्रा, पूजन आरती, प्रसाद व भक्ति गीतों पर नृत्य

धूमधाम से निकाली गई भगवान् श्री कृष्ण की शोभायात्रा, पूजन आरती, प्रसाद व भक्ति गीतों पर नृत्य

संवाददाता सीआर यादव

अमीनगर सराय। कस्बे में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के बाद भगवान श्री कृष्ण की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। शोभायात्रा का कस्बे में जगह जगह भव्य स्वागत किया गया। वहीं कस्बेवासियों ने शोभायात्रा में प्रसाद चढ़ाकर आशीर्वाद प्राप्त किया।

 श्री कृष्ण जन्मोत्सव के उपरांत बुधवार को कस्बे में श्रीकृष्ण की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में बैंड, डीजे, ढोल की थाप व भक्ति गीतों की धुनों पर श्रद्धालुओ ने जमकर नृत्य कर अबीर गुलाल उड़ाया।शोभायात्रा का कस्बे में पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। शोभायात्रा श्रीशिव मंदिर प्रांगण से चलकर मुख्य बाजार, मोहल्ला अहिरान,माता मोहल्ला होते हुए लक्कड़ बाजार से बापू गंज मंडी पहुंची तथा उसके बाद श्री शिव मंदिर पर आकर संपन्न हुई। 

शोभायात्रा में मौजूद श्रद्धालुओं को कस्बेवासियों ने जगह जगह जलपान कराया। कस्बेवासियों ने श्रीकृष्ण पालकी यात्रा में प्रभु को प्रसाद चढ़ाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर समिति की ओर से यज्ञदत शर्मा, नवीन गुप्ता, पवन मित्तल,ब्रजमोहन मित्तल, राकेश गुप्ता, पुरुषोत्तम लाला, यश गर्ग, लक्ष्मीकांत अग्रवाल, हिमांशु मित्तल का विशेष सहयोग रहा।