एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में शामली के खिलाड़ियों का दबदबा
इटावा, कौशाम्बी, गाजियाबाद में जीते गोल्ड, सिल्वर व ब्रांज मैडल
कालेज पहुंचने पर सभी खिलाडियों का किया गया भव्य स्वागत
शामली। शामली के खिलाडियों ने 56वीं यूपी स्टेट एनुअल एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में अपना दबदबा बना गोल्ड, सिल्वर व ब्रांज मैडल जीतकर शामली जनपद का नाम रोशन किया है। गुरुवार को सभी खिलाडियों का होली चाइल्ड इंटर कालेज लपराना में ढोल नगाडों के साथ भव्य स्वागत किया गया। उक्त खिलाडी अब नेशनल चैम्पियनशिप में भाग लेंगे। एथलेटिक्स एसोसियेशन के सचिव जबरसिंह खैवाल ने बताया कि शामली के खिलाडियों ने इटावा के मेजर ध्यानचंद स्पोटर्स कालेज में 18 व 19, स्पोर्ट्स स्टेडियम कौशाम्बी में 17 अक्तूबर, एयर फोर्स स्टेशन हिंडन गाजियाबाद में 18 व 19 में 56वीं यूपी स्टेट एनुअल एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में अपना दबदबा बनाते हुए गोल्ड, सिल्वर व ब्रांज मैडल जीतकर शामली जनपद का गौरव बढाया। उन्होंने बताया कि 17, 18 व 19 को कौशाम्बी, सैफई इटावा व हिंडन गाजियाबाद में अंडर-14 में तुषार ने 600 मीटर दौड में प्रथम स्थान, गोला फेंक में अंडर-14 में डिम्पी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंडर-18 ऊंची कूद में अंजुम चौधरी ने द्वितीय, अंडर-14 में वंशिका ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-23 में 100 व 400 मीटर हर्डल में मुस्कान ने द्वितीय व किरण पंवार ने 100 मीटर 200 मीटर में तृतीय स्थान प्राप्त किया। गुरुवार को सभी खिलाडियों का होली चाइल्ड इंटर कालेज लपराना में ढोल नगाडों के साथ भव्य स्वागत किया गया। प्रधानाचार्य कुलदीप तोमर ने बताया कि उक्त खिलाडी अब नेशनल चैम्पियनशिप में प्रतिभाग करेंगे। इस अवसर पर कोच आजाद चौधरी, अनिल कुमार, अजय धीमान, विकास कैडी, संदीप बालियान, स्कूल स्टाफ कोआर्डिनेटर अमृता, मा. देवेन्द्र, सुधीर कुमार, सन्नी, प्रिंस, अभिषेक, डोली, मानसी, प्रिया, श्रुति, सुजाता, आरती, अमित तोमर, राजा पांचाल, निखिल खैवाल आदि भी मौजूद रहे।