जिले में 434 राशन की दुकानों पर निशुल्क राशन का वितरण डीएम की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक आयोजित

शामली। डीएम रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में खाद्य एवं रसद विभाग से संबंधित जनपद स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में जिला पूर्ति अधिकारी राजेश कुमार सोनी ने बताया कि वर्तमान में जनपद में 434 उचित दर दुकानें संचालित है। जिस पर शासन द्वारा पूरे वर्ष माह दिसंबर 2023 तक निशुल्क राशन का वितरण कराया जा रहा है। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि इस समय दुकानों पर फोर्टीफाइड चावल और गेहूं का वितरण कराया जा रहा है चावल में 1 प्रतिशत की दर से मॉडिफाइड चावल के दाने जिसमें आयरन फोलिक एसिड और विटामिन बी-12 का मिश्रण किया गया है जिससे महिलाओं एवं बच्चों को पोषण में लाभ होगा। सिंगल स्टेज के माध्यम से सभी राशन की दुकानों पर खाद्यान्न समय से पहुंच रहा है। बैठक में डीएम द्वारा विभाग के कार्यक्रमों की जानकारी प्राप्त करते हुए समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जनपद में रिक्त उचित दर दुकानों पर खुली बैठक का आयोजन कर प्रस्ताव पारित कराकर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिससे ग्राम वासियों को अपने ही गांव में राशन उपलब्ध हो सके। बैठक में डीएम द्वारा संबंधित अधिकारियों को जनपद में प्रचलित राशन कार्डों का सत्यापन कराए जाने एवं अपात्र का राशन कार्ड निरस्त कर पात्र लोगों के राशन कार्ड बनाए जाने के निर्देश दिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शंभू नाथ तिवारी, जिला पूर्ति अधिकारी राजेश कुमार सोनी ,जिला पंचायत राज अधिकारी नंदलाल, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी यशवंत सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाबर खान सहित, समस्त खंड विकास अधिकारी,समस्त पूर्ति निरीक्षक आदि उपस्थित रहे।