गणपति महोत्सव ,लम्ब़ोदर स्वरूप की महिमा का किया गुणगान
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा।कस्बे के गणपति पंडालों में भगवान् गणेश के लम्बोदर स्वरूप का गुणगान किया गया। देर रात्रि तक पंडालों में भजनों की गूंज रही।
सीताराम मंदिर में गणेश महोत्सव के तीसरे दिन आचार्य यज्ञेश शास्त्री ने भगवान गणेश के विभिन्न स्वरूपों को महिमा मंडित किया। बताया कि गणपति जी का लम्बोदर स्वरूप समृद्धि और खुशहाली का प्रतीक माना जाता है। देर शाम शुरू हुए भजन कीर्तन में भजन सम्राट् देवेन्द्र दीक्षित के भजनों पर श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया। विवेक, अमित, विनोद अग्रवाल, सुनील, अनिल, नरेश, मुकेश, शिवम, मधुर, राजेंद्र, सुशील कौशिक, संजय वर्मा, जयकुमार, अनुज कौशिक अंकुर गौड आदि शामिल रहे।
अखिल भारतवर्षीय धर्म संघ के अर्वाचीन इंटर कालेज में लगे पंडाल में छात्र छात्राओं ने भगवान गजानन से विद्या, बल, बुद्धि का वरदान मांगा। पंडित सुभाष चंद्र शास्त्री ने भगवान गणपति के गजानन स्वरूप की पूजा-अर्चना कराई। नवग्रह, भद्र मंडल, चौदस मार्दिका ओंकारेश्वर, श्री, का पूजन, पंचामृत से स्नान करा वस्त्र, यज्ञोपवीत, नैवेद्य, फल, फूल श्रद्धालुओं से अर्पित कराएं। भजन संध्या में राजू दीवाना, टीनू रुहेला, टीना पांचाल ने भक्तिमय भजनों से माहौल को भक्तिरस में डूबा दिया। गणपति भक्तों में उमाशंकर शर्मा, संजय प्रजापति, नरेंद्र धामा, अनिरुद्ध गौड़, अखिलेश शास्त्री, हर्ष धामा, पिंटू तेवतिया, हरिओम, मीनाक्षी शर्मा आदि शामिल रहे।