जिलाधिकारी द्वारा पेंशनर दिवस में उनकी समस्याओं के त्वरित गति से निस्तारण व त्रैमासिक स्वास्थ्य कैंप लगाने के निर्देश
••पेंशनर्स के लिए अलग कक्ष की हो बेहतर व्यवस्था, कलेक्ट्रेट में जमीन का हुआ आवंटन
••चिकित्सा प्रतिपूर्ति के दावों का निस्तारण समय अंतर्गत किया जाए
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत।जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज पेंशनर्स दिवस के अवसर पर विकास भवन सभागार में जनपद के पेंशनरों की समस्या सुनी गई व संबंधित अधिकारियों को त्वरित गति के साथ निस्तारण करने के निर्देश दिए गये।
जनपद बागपत में लगभग 8817 पेंशनर हैं, जो अपनी पेंशन प्राप्त कर रहे हैं । बागपत कोषागार के सबसे पुराने पेंशनर पुलिस से सेवानिवृत मोतीराम है। पेंशनर्स ने जिलाधिकारी से पेंशन कक्ष की मांग रखी, जिस पर जिलाधिकारी में तत्काल जमीन आवंटित करने के निर्देश दिए,जिसका कोषागार द्वारा बजट भी आवंटित कर दिया गया। कलेक्ट्रेट परिसर में ही पेंशन कक्ष बनाया जाएगा ।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि चिकित्सा पूर्ति के दावे का निस्तारण समय अवधि के अंतर्गत किया जाए।जीपीएफ भुगतान में कोई समस्या ना हो,पेंशन पुनरीक्षण आदि बिंदुओं के सम्बन्ध में निर्देश दिए। पेंशनर्स ने 80 वर्ष की आयु पर जो लाभ दिया जाता है, वह 65 वर्ष की उम्र में दिए जाने की मांग रखी तथा उन्होंने राशिकरण कटौती की व्यवस्था 15 वर्ष के स्थान पर 10 वर्ष 11 माह किए जाने व प्रत्येक तीन वर्ष पर पेंशनर्स को भ्रमण यात्रा की सुविधा आदि के संबंध में भी मांग रखी।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन राजकीय पेंशनर्स के चिकित्सा उपचार निशुल्क कार्ड नहीं बने हुए हैं, उनके तत्काल कार्ड बनाए जाएं ,जिसके लिए उन्होंने कोषागार कलेक्ट्रेट में कैंप लगाए जाने के निर्देश दिए ।
उन्होंने कहा पेंशन संगठन की जो समस्याएं हैं, उन्हें एक रजिस्टर में मेंटेन किया जाए, जिससे कि प्राप्त होने वाली समस्याओं का आकलन किया जा सके और जो समस्याएं हैं, उन्हें त्वरित गति के साथ गुणवत्ता के साथ निस्तारण किया जाए।निर्देश दिए कि पेंशनरों के लिए सरकार के पैरामीटर में जो अस्पताल चिन्हित है, उनमें उपचार देने में कोई भी लापरवाही की जाती है, तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव ,डिप्टी कलेक्टर भावना सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ तीरथ लाल, वरिष्ठ कोषाधिकारी मनीष कुमार सिंह ,वित्त एवं लेखाधिकारी आशीष जिला विकास अधिकारी अखिलेश कुमार चौबे,कृषि उपनिदेशक , जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गीता चौधरी जिला उद्यान अधिकारी दिनेश कुमार अरुण, सहायक कोषाधिकारी आनंद शर्मा, पेंशनर सहायक प्रदीप तेवतिया, रामनाथ सिंह सहित पेंशनर भी उपस्थित रहे।