विधानमंडल का शीतकालीन सत्र आज से शुरू, कल पेश होगा अनुपूरक बजट

विधानमंडल का शीतकालीन सत्र आज से शुरू, कल पेश होगा अनुपूरक बजट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानमंडल का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया है। इस सत्र के दौरान मंगलवार को योगी सरकार विधानसभा में अनुपूरक बजट पेश करेगी। रविवार को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभी दलों ने सदन को सुचारू रूप से चलाने में सहयोग का आश्वासन दिया।

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि संसदीय व्यवस्था में संवाद और सकारात्मक चर्चा-परिचर्चा के माध्यम से लोकतंत्र मजबूत होता है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही पूरे देश के लिए आदर्श पेश करती है और इसका श्रेय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सभी दलों को जाता है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी विधानसभा संचालन में सभी दलों के योगदान की सराहना की। उन्होंने सभी दलों के नेताओं से अपील की कि वे सदन में जनता से जुड़े मुद्दे उठाएं। उन्होंने भरोसा जताया कि आगामी सत्र में जनहित के मुद्दों पर सार्थक चर्चा होगी।

वहीं, विपक्षी दलों की ओर से इस सत्र में हंगामे के आसार भी जताए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि विपक्ष विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश करेगा।

राज्य सरकार के मुताबिक, अनुपूरक बजट में कई नई योजनाओं के लिए प्रावधान किए जाएंगे। यह सत्र सरकार और विपक्ष दोनों के लिए अहम रहने वाला है।