रालोद की गोष्ठी में भारतरत्न चौ चरण सिंह की विचारधारा को आत्मसात् करने का लिया संकल्प

रालोद की गोष्ठी में भारतरत्न चौ चरण सिंह की विचारधारा को आत्मसात् करने का लिया संकल्प

संवाददाता राजू भारद्वाज

बिनौली।रंछाड गांव में मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री व भारतरत्न चौ चरण सिंह जयंती समारोह की साप्ताहिक श्रंखला कार्यक्रम के तहत रालोद द्वारा किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया,जिसमे वक्ताओं ने चौधरी साहब को किसान मजदूरों का सच्चा हमदर्द बताया। 

गोष्ठी में मुख्य अतिथि रालोद राष्ट्रीय महासचिव सुखबीर सिंह गठीना ने कहा कि, चौ चरण सिंह ने पूरे जीवन किसान, मजदूरों व समाज के वंचितों के हित के लिए काम किया। उनके आदर्श, मूल्य और सिद्धांतों को आज आत्मसात् करने की आवश्यकता है। राष्ट्रीय सचिव डा कुलदीप उज्ज्वल ने कहा कि, चौधरी साहब द्वारा तैयार जमींदारी उन्मूलन विधेयक राज्य के कल्याणकारी सिद्धांत पर आधारित था,जिससे जमींदारी प्रथा का उन्मूलन हुआ और गरीबों को अधिकार मिला। लेखपाल पद का सृजन व किसानों के हित में उत्तर प्रदेश भूमि संरक्षण कानून को भी चौ चरण सिंह ने ही पारित कराया था। 

रालोद जिलाध्यक्ष डॉ सुभाष गुर्जर प्रमुख ने कहा कि, चौधरी साहब ने किसानो के हक में सबसे बड़ा काम उनकी पहचान व सम्मान दिलाने का किया है। पूर्व प्रधानाचार्य ओमवीर तोमर के संचालन में हुई गोष्ठी में क्षेत्रीय महासचिव डा अनिल आर्य, नीरज पंडित, राजू तोमर सिरसली, सुधीर तोमर, रविंद्र हट्टी, समरपाल, गगन धामा, श्रीपाल धामा, रामकुमार, देवेंद्र तोमर, रमेश फौजी, वीरेंद्र प्रधान, सतबीर फौजी, आनंद तोमर, पप्पू मुखिया, सुरेशपाल, विनेश, मांगेराम आदि मौजूद रहे। ्