कस्बा निवासी छात्रा को मिला बेस्ट यंगेस्ट आथर अवार्ड  -कस्बे में पहुंचने पर छात्रा का हुआ भव्य स्वागत

कस्बा निवासी छात्रा को मिला बेस्ट यंगेस्ट आथर अवार्ड   -कस्बे में पहुंचने पर छात्रा का हुआ भव्य स्वागत
शामली। कांधला कस्बे के मोहल्ला खैल निवासी छात्रा ने हरियाणा के फरीदाबाद में हुए मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड कार्यक्रम में बेस्ट यंगेस्ट ऑथर अवार्ड जीत कर जनपद और कस्बे का नाम रोशन किया है। कस्बे में पहुंचने पर छात्रा का स्वागत कर उत्साह वर्धन किया है।
कस्बे के मोहल्ला खेल निवासी संजीव सैनी अडवाणी की पुत्री आर्ची सैनी आडवाणी एम ए की छात्रा है। दो वर्षों से छात्रा आर्ची सैनी आडवाणी विभिन्न विषयों पर किताबें लिख रही है। दो वर्षों में छात्रा की लिखी लगभग 33 किताबें प्रकाशित हो चुकी है। आर्ची सैनी आडवाणी की पहली हिंदी पुस्तक का नाम पापा और पहली अंग्रेजी पुस्तक का नाम द वे टू लव था। इसके अलावा भी आर्ची सैनी ने अनजान अजनबी, द स्ट्रीट ऑफ पेरिस, हाफ डेड आदि पुस्तके प्रकाशित हो चुकी है। चार दिन पहले हरियाणा के फरीदाबाद में मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड्स कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में मोहल्ला खैल निवासी आर्ची सैनी अडवाणी को बेस्ट यंगेस्ट ऑथर अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। रविवार को आर्ची सैनी अडवाणी के कस्बे में पहुंचने पर कस्बावासियों ने छात्रा आर्ची सैनी का स्वागत करते हुए उत्साहवर्धन किया है। छात्रा  को अवार्ड मिलने से परिजनो और कस्बे में खुशी की लहर है।