पुरातत्व विभाग सोने के सिक्के मिलने वाली जगह की करेगा जांच पड़ताल
सवांददाता अवनीश शर्मा
- फिलहाल किसी भी प्रकार की खोदाई एवं निर्माण कार्य पर लगी रोक
थानाभवन- सोने चांदी के सिक्के निकलने के मामले में मौके पर पहुंचे हल्का लेखपाल ने घटना स्थल पर जाकर चिन्हित करते हुए जानकारी जुटाई। हल्का लेखपाल ने वहां पर मौजूद कुए के भी फोटो आदि संकलित किए। जिलाधिकारी ने पुरातत्व विभाग को भी मामले की जानकारी की सूचना भेजी है।
शामली जनपद के थानाभवन दिल्ली सहारनपुर नेशनल हाईवे मार्ग पर एक कॉलोनी में नींव खोदाई के दौरान सोने चांदी के सिक्के कस्बे के ही अकमल नाम के एक मजदूर को मिल गए थे। जिसकी सूचना कस्बे में फैलने के बाद सोशल मीडिया में मामला चर्चा का विषय बना था। मामला सोशल मीडिया में फैलने के बाद जिला प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए थानाभवन पुलिस को जांच पड़ताल का आदेश दिया था। थानाभवन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए खुदाई करने वाले मजदूर सहित कस्बे के कई ज्वेलर्स सहित प्लाट मालिक एवं मामले में शामिल सफेदपोश लोगों को पूछताछ के लिए थाने बुलाया था जिसके बाद सोने के 8 सिक्के एवं 24 सफेद धातु के सिक्के पुलिस ने बरामद कर लिए थे। वही सिक्कों के मिलने की सूचना जिला प्रशासन को भेज दी गई थी। अब जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने कहा कि पुरातत्व विभाग को सूचना भेजी गई है। आगे की उनके अनुसार जांच पड़ताल की जाएगी। हल्का लेखपाल अंकुर भी अपनी टीम के साथ सिक्के मिलने वाली जगह पर पहुंचा और वहां पर फोटो आदि साक्ष्य संकलित किए। एडीएम संतोष कुमार ने बताया कि फिलहाल सिक्के मिलने वाली जगह पर किसी भी प्रकार की खोदाई एवं निर्माण कार्य करने पर रोक लगा दी गई है। वही लोगों में चर्चा है कि इस मामले में जितनी जानकारी अभी लोगों तक पहुंची है। उससे कहीं ज्यादा सोने चांदी का माल मौके से निकला था जो आपस में कई लोगों ने बंदरबांट कर ली। लोगों को कहना है कि सोने चांदी के सिक्कों को कौड़ियों के दाम पर खरीद करने वाले एवं बंदरबांट करने वाले लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए अभी भी मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है।