आक्रोशित जनसमूह ने आतंकवाद का पुतला फूंका , सरकार से ठोस कार्रवाई की मांग

संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा।कस्बे में आक्रोशित जनसमूह ने गुरुवार शाम आतंकवाद का पुतला जलाया गया तथा पहलगांव की घटना को लेकर सरकार से प्रभावी ठोस कार्रवाई की मांग की गई।
पहलगांव में निहत्थे पर्यटकों को गोली मारने वाले आतंकवादियों के खिलाफ देश भर में गुस्सा फूट रहा है। कस्बे में गुरुवार शाम आक्रोशित लोगों ने आतंकवाद का पुतला लेकर जुलूस निकाला। बाजार चौकी चौराहे पर एकत्र हुए। वक्ताओं ने कहा कि सरकार अब आतंकवाद पर प्रभावी कार्रवाई करें। कश्मीर से कन्याकुमार तक अखंड भारत है। सीमाओं पर सुरक्षा और भी कडी करें। सीमा पार से आने वाले आतंकवादियों का चुनचुन कर सफाया करें। नारेबाजी करते हुए आतंकवाद का पुतला जलाया। सरकार से ठोस और प्रभावी कार्रवाई की मांग की। इनमें संदीप प्रजापति, गजेन्द्र धामा, चन्द्रमोहन दहिया, महक सिंह, अजय कुमार, हर्ष भारद्वाज, पुष्पेन्द्र, दीपक शर्मा आदि शामिल रहे।