हाईस्कूल में ग्वालीखेड़ा की रुचि व इंटर में बडौत के शिवम ने जिले में पाया पहला स्थान

ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक
बागपत।यूपी बोर्ड परीक्षा के परिणाम में बागपत की छात्रा रुचि ने हाईस्कूल में जनपद टाप किया है, जबकि इंटर में चाऊमीन विक्रेता अनिल के पुत्र शिवम् ने इंटर की परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर जिले का टापर बनने का गौरव हासिल किया।
बता दें कि, ग्वालीखेड़ा निवासी रुचि के पिता अंसार अली आईटीबीपी में कॉन्स्टेबल हैं तथा माँ मोहसिना एक सीधी सादी गृहिणी हैं।वहीं रुचि परिवार के तीन भाई बहनों में सबसे बड़ी हैं।रुचि की पढ़ाई में भाई प्रवेश व बहन रोजी भी पढाई के दौरान उसकी मदद करते रहे हैं। रुचि के अनुसार उन्हें परिवार और शिक्षकों का पूरा सहयोग मिला।उसका सपना है कि वह एक सफल आईएएस अधिकारी बने।
पढाई में ही नहींं चाऊमीन बनाने में भी महारथी है डिस्ट्रिक्ट टापर शिवम
बडौत नगर निवासी कक्षा 12 के छात्र शिवम ने 91.60% अंक प्राप्त कर जनपद में पहला स्थान प्राप्त किया है। चाऊमीन विक्रेता अनिल कुमार के बेटे शिवम ने अपनी सफलता का श्रेय स्कूल प्रबंधन और माता-पिता को दिया है। शिवम अपने घर के टाइट शैड्यूल में रहते हुए भी रोजाना 10 घंटे पढ़ाई करने का समय निकालते रहे ,क्योंकि स्कूल से लौटने के बाद वह घर पर पढते तथा समय निकाल कर पिता के चाऊमीन बनाने आदि के काम में भी हाथ बंटाते थे।वहीं माता बबीता गृहिणी हैं।शिवम का सपना इंजीनियर बनने का है, जिसके लिए वह मेहनत कर रहे हैं। उनकी उपलब्धि और पिता के काम में भी हाथ बंटाना व सभी के साथ अच्छा व्यवहार पर हर कोई उसे बधाई दे रहा है।