एसडीएस स्कूल में कैरियर काउंसलिंग का आयोजन

एसडीएस स्कूल में कैरियर काउंसलिंग का आयोजन

काउंसलर ने छात्र-छात्राओं को सुझाए कैरियर के विकल्प

झिंझाना। एसडीएस कॉन्वेंट स्कूल में कक्षा नौ से इंटर तक के बच्चो के लिए कैरियर काउंसिलिंग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पीसीएस में चयनित पांवटी निवासी प्रदीप चौहान व संचालन स्कूल प्रबंधक श्री पाल आर्य ने किया।जिसमे बच्चों को अपना भविष्य उज्जवल बनाने के लिए टिप्स बताए। शनिवार को मेरठ करनाल हाईवे पर स्थित एसडीएस कॉन्वेंट स्कूल में कैरियर काउंसलिंग का कक्षा 9 से कक्षा12 तक के विद्यार्थियों के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया।कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य अतिथि पीसीएस में चयनित गांव पांवटी निवासी प्रदीप चौहान ने की। संचालन कर्ता श्रीपाल आर्य ने कक्षा 10 एवं कक्षा 12 उतीर्ण करने के बाद बच्चों को विभिन्न क्षेत्रों में कैरियर के विभिन्न विकल्प सुझाए और बताया कि सर्व प्रथम हमें अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए जिसे निश्चित ही हम प्राप्त कर सकेंगे। मुख्य अतिथि प्रदीप चौहान ने सिविल सर्विस की परीक्षा की तैयारी हेतु छात्र छात्राओं को अनेकों टिप्स दिए और कहा कि कड़ी मेहनत से आप अपना मनचाहा लक्ष्य हासिल कर सकते हैं। स्कूल के प्रधानाचार्य सतीश भटनागर ने प्रदीप चौहान को आज की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बताया तथा स्कूल चेयरमैन लोकेश तोमर एवं प्रधानाचार्य सतीश भटनागर ने मुख्य अतिथि प्रदीप चौहान को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।इस मौके पर समस्त स्टाफ मौजूद रहा।