सतगुरु नानकदेव जी के 554 वें जन्मोत्सव को प्रकाश पर्व दिवस रूप में धूमधाम से मनाया गया

सतगुरु नानकदेव जी के 554 वें जन्मोत्सव को प्रकाश पर्व दिवस रूप में धूमधाम से मनाया गया

उरई(जालौन)।"सतगुरु नानकदेव जी के जन्मोत्सव मिटी धुन्ध जग चानन होआ,नाथ नारायण मत्ताधारि जगमहि ।

 गुरुद्वारा सिंह सभा राठरोड में आयोजित विचार गोष्ठी, कीर्तन,भजन व विशाल भण्डारे का आयोजन भव्य तरीक़े से सम्पादित किया गया।

उपरोक्त जानकारी देते हुए सतगुरु के अनुनाई सरदार हरजीत सिंह एडवोकेट ने बताया कि 2 नवम्बर से एक सप्ताह प्रभातफेरी,बृृह्म मुहूर्त में ध्यान, सिमरन अन्य स्टेशन रोड तुलसी नगर स्थित गुरुद्वारों में आयोजित किया गया। तदोपरान्त 48 घण्टे का अखण्ड पाठ प्रारम्भ हुआ।जिसकी संपूर्णता आज के दिन 8 नवम्बर से 10 बजे पूर्ण हुई।मानवता का संदेश देते हुए सतगुरु जी पर अनेक अनुनाईयों ने अपने विचार व्यक्त किये।

उन्होंने कहा कि आयोजन में प्रमुख रूप से सरदार हरदयाल सिंह, सरदार सुरजीत सिंह, सरदार आज्ञा सिंह, सरदार जसवन्त सिंह, प्रधान नरेन्द्रजीत सिंह,सरदार तरनजीत सिंह, सरदार चरणजीत सिंह, सरदार रनजीत सिंह, सरदार हरदीप सिंह, सरदार नमन,सरदार मन्जीत सिंह विक्कू, सरदार हिम्मत सिंह, सरदार इन्द्रजीत सिंह, सरदार अमर पाल सिंह, सरदार सन्दीप सिंह, सरदार हरभजन सिंह, हर्ष भसीन,लक्ष्मण दास बाबानी, राहुल सिंह, प्रिन्स,सरदार हरजीत सिंह एवं महिलाओं में परमजीत कौर, गुरुजीत कौर, शोभा दीदी,भाग्या दीदी,श्रीमती प्रिया मित्तल(स.अ.) के अलावा जनप्रतिनिधियों मेंडा.घनश्याम अनुरागी अध्यक्ष जिला पंचायत परिषद, सुरेन्द्र सिंह यादव मौखरी पूर्व जिला पंचायत सदस्य, विजय चौधरी पूर्व अध्यक्ष नगरपालिका परिषद उरई,डा.दिलीप सेठ व्यापारी नेता, महेन्द्र प्रताप सिंह दाऊ,सहित सैकड़ों भक्ति गणों ने भाग लिया।

 गुरू नानकदेव जी जन्मोत्सव पर्व के मौके पर राठ रोड़ गुरुद्वारा पर जिलाधिकारी चाँदनी सिंह भी पहुंची।श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाशोत्सव को लेकर गुरु घरों में दीवान सजाए गए। श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के पावन प्रकाश उत्सव को धूमधाम से मनाया गया इस मौके पर भजन प्रस्तुत किया गया।नगर वासियों ने प्रसाद ग्रहण किया।