राष्ट्रीय एकता दिवस पर लगाई गई चित्र प्रदर्शनी
उरई। जनपद जालौन के कोंच में राष्ट्रीय एकता दिवस भव्य तरीके से मनाया जा रहा है. यहां विभिन्न गतिविधियों के जरिए सरदार पटेल की जयंती पर उन्हें याद किया गया. मुख्य कार्यक्रम अशोक शुक्ला महिला महाविद्यालय परिसर में चल रहा है. तीन दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम की शुरुआत विधायक माधोगढ़ मूलचंद्र निरंजन ने की. विधायक ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरदार पटेल ने इस देश को एकजुट करने में ऐतिहासिक योगदान दिया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली मौजूदा सरकार बिना भेदभाव के सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के मंत्र के साथ इस एकता के भाव को आगे ले जा रही है.
मौजूदा गृह मंत्री अमित शाह के अथक प्रयासों से जम्मू कश्मीर की स्थिति में सकारात्मक बदलाव आया है। कार्यक्रम के दौरान एकता दौड़ का आयोजन किया गया जिसकी शुरुआत कोंच एसडीएम कृष्ण कुमार सिंह तथा चेयरपर्सन नगरपालिका परिषद कोंच डॉ. सरिता वर्मा ने की. एकता दौड़ के सम्मिलित 20 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम की अगली कड़ी में सभा को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि सरदार पटेल की वजह से ही आज ये देश एकजुट होकर खड़ा है. डॉ. सरिता वर्मा ने सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन पर प्रकाश डाला। वरिष्ठ समाजसेवी प्रमोद शुक्ला ने कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि यह प्रदर्शनी क्षेत्रवासियों को सरदार पटेल के जीवन के बारे में विस्तार से ज्ञान कराएगी। क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी विवेकानंद ने बताया कि रविवार से सचल चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से कोंच की जनता को जागरूक किया जा रहा है, समूचे प्रदेश में ब्यूरो द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में तहसीलदार कोंच आलोक कटियार, वरिष्ठ चिकित्सक व समाजसेवी डॉ. अखिलेश निरंजन, प्रबंधक महाविद्यालय विपिन शुक्ला, वरिष्ठ समाजसेवी मैथिलीशरण निरंजन, महेंद्र सिंह परिहार, भूपेंद्र जाटव मौजूद रहे। साथ ही राज्य सरकार द्वारा अपनी उपलब्धियों को दर्शाते हुए 10 विभागों ने अपने स्टाल सजाए। कार्यक्रम के दौरान विषय संबंधी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें 30 प्रतिभागिओं को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन ब्यूरो के वी डी शर्मा ने किया।