अन्ना पशुओं से परेशान हुए किसान एसडीएम को दिया शिकायती पत्र 

अन्ना पशुओं से परेशान हुए किसान एसडीएम को दिया शिकायती पत्र 


जालौन। नदीगांव विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत खोहा में अन्ना पशुओं से अब किसान इतना परेशान हो गया है कि भाई अब खेती किसानी का काम छोड़कर अधिकारियों की चौखट पर दस्तक देने के लिए मजबूर है ऐसा ही एक मामला नदीगांव विकासखंड के ग्राम खोहा रवा से देखने को मिला है जहां आज दर्जनों किसान एसडीएम कोंच के के सिंह के कार्यालय पहुंचे और प्रार्थना पत्र देकर बताया कि गांव में विचरण कर रही 70 से 80 आवारा गोवंश पर लगाम लगाने की मांग की किसानों ने प्रार्थना पत्र देकर एसडीएम को बताया आवारा गोवंश खेतों में लगी फसलों को नष्ट कर रही है इस समय खेतों में बुवाई का सीजन चल रहा है आवारा गोवंश के कारण किसान का भारी नुकसान हो रहा है उक्त गोवंश को ग्राम प्रधान के माध्यम से गौशालाओं में भिजवाया जाए जहां उनके खाने पीने की व्यवस्था की जाए क्योंकि गोवंश को लेकर किसान दिन रात खेत पर पहरेदारी करने के लिए मजबूर है एसडीएम ने किसानों की समस्या को हल कराने का भरोसा दिया है इस दौरान पूर्व प्रधान सुरेन्द्र पाल सिंह गुर्जर, प्रत्यूष सिंह गुर्जर, पप्पू सिंह गुर्जर, रामकिक्र सिंह गुर्जर, बृजभूषण सिंह कुशवाहा, भगवान सिंह, संतोष रजक, सुरेश कुशवाहा, रामअवतार सिंह, भगचन्द सिंह दोहरे, गौरव कुमार, राहुल कुमार आदि किसान मौजूद रहे।