अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने किसान डिग्री कॉलेज के प्राचार्य व मैनेजमेंट के भ्रष्टाचार के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन
छात्र छात्राओं का किया जा रहा शोषण
सिंभावली थाना प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र कुमार के समझाने पर मैनेजमेंट और प्राचार्य को दिया 3 दिन का अल्टीमेटम
गढ़मुक्तेश्वर
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने किसान डिग्री कॉलेज सिम्भावली परिसर में धरना प्रदर्शन किया जिला संयोजक नितिन पुनिया ने छात्र-छात्राओं पर हो रहे शोषण को लेकर किसान डिग्री कॉलेज का घेराव किया एबीवीपी के छात्रों और कार्यकर्ताओं ने अवैध पार्किंग को लेकर भी प्रधानाचार्य पर आरोप लगाया कि कैंपस में अवैध पार्किंग बना रखी है जिससे छात्रों से अवैध उगाई की जा रही है जबकि ग्रामीण क्षेत्रों से ही गरीब मजदूर के बच्चे ही किसान डिग्री कॉलेज में पढ़ने आते हैं तो फिर इस तरीके से बच्चों के साथ क्यों गलत तरीके से उगाई की जा रही है वही सैकड़ों कार्यकर्ताओं और छात्रों ने आरोप लगाया कि बिल्डिंग की फीस भी गलत तरीके से ली जा रही है एडमिशन के नाम पर भी अवैध उगाही की जाती है जो कॉलेज का प्रोस्पेक्टर होता है व 20 रूपये का होता है मगर कॉलेज उसके 220 रूपए वसूलता है आखिर किसान डिग्री कॉलेज में आए दिन छात्र-छात्राओं से नए बहाने बनाकर कभी बिल्डिंग के नाम पर कभी जनरेटर के नाम पर कभी प्रोजेक्ट के नाम पर आए दिन छात्र-छात्राओं से अवैध तरीके से पैसे की डिमांड की जाती है इसी को लेकर कैंपस के छात्रों ने और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मेरठ प्रांत के सैकड़ों कार्यकर्ता कॉलेज पहुंचे और नारेबाजी करते हुए किसान डिग्री कॉलेज के मेजरमेंट पर आरोप लगाने लगे वही छात्र-छात्राओं व कार्यकर्ताओं की भीड़ को देखकर कॉलेज के अध्यापक प्रोफेसर प्राचार्य कर्मचारी मेन गेट पर पहुंचे और छात्र-छात्राओं कार्यकर्ताओं से बात की छात्र छात्रा ने और एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने 3 दिन का अल्टीमेट देते हुए प्राचार्य से साफ कहां की आपने इन बातों में सुधार नहीं किया तो हमारा आंदोलन जारी रहेगा सैकड़ों कार्यकर्ता व छात्र-छात्राएं कैंपस पहुंचे हैं हमारी मांगे पूरी नहीं की गई तो हजारों लाखों की संख्या में कॉलेज का घेराव किया जाएगा छात्र-छात्राओं के आंदोलन को देखकर थाना सिंभावली पुलिस भी मौके पर पहुंची और छात्र-छात्राओं को काफी समझाने के बाद मामला शांत कराया गया मगर छात्र-छात्राएं अपनी मांग पर अड़े रहे वही प्राचार्य ने आश्वासन दिया कि जल्द ही छात्र छात्राओं की समस्याओं का समाधान किया जाएगा जो भी आरोप कैंपस पर लगाए गए हैं उन आरोपों की जांच की जाएगी जो कोई दोषी है उसे सजा दी जाएगी तब जाकर छात्र-छात्राओं कार्यकर्ता शांत हुए इस मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक नितिन पुनिया ने छात्र-छात्राओं को शांत कराया और धरना समाप्त किया इस मौके पर नितिन पूनिया, प्रांत सह मंत्री क्षमा शर्मा संगठन मंत्री सुमित ठाकुर प्रशांत शर्मा दीपेंद्र आशीष कजारिया बिट्टू जाटव आदित्य तुषार अमित जितेंद्र प्रशांत आदि सैकड़ों कार्यकर्ता छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।