नुक्कड़ नाटक के द्वारा आंखों की देखभाल के लिए लोगों को किया जागरूक।
इसरार अंसारी
मवाना । शुक्रवार को एक चैरिटेबल आई हॉस्पिटल की टीम के द्वारा तहसील में पहुंचकर आंखों की देखभाल के लिए नुक्कड़ नाटक कर लोगों को जागरूक किया गया और आंखों के लिए विशेष सावधानियां बरतने के लिए लोगों को प्रेरित किया। बता दें कि क्षेत्र के एक आई हॉस्पिटल के निर्देशन में टीम के द्वारा नुक्कड़ नाटक कर लोगों को आंखों की देखभाल एवं अन्य सावधानियां बरतने के लिए जागरूक किया गया। उप जिलाधिकारी अखिलेश यादव की मौजूदगी में नुक्कड़ नाटक के द्वारा कलाकारों ने बताया कि समय-समय पर अपने आंखों की जांच अवश्य कराएं जैसे आंखों में खारिश आना धुंधला दिखना या आंखें लाल पड़ जाना तथा आंखों में एलर्जी अली इन्फेक्शन हो जाना या आंख में जहरीले मच्छर आदि गिर जाने पर तुरंत अपने आंखों की जांच करानी चाहिए आंखों में मोतियाबिंद हो जाने पर आंखों का ऑपरेशन कराने की विभिन्न सुविधाएं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं क्षेत्र के अन्य अस्पतालों में मौजूद हैं। इस दौरान टीम में विपिन कुमार सेल कुमार इंद्र आदि लोग मौजूद रहे।