कोहरे ने जनजीवन को किया प्रभावित, ठंड बढी
सुबह के समय घने कोहरे के चलते वाहन चालकों को हुई परेशान
शामली। ठंड बढने के साथ ही अब कोहरे ने भी अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। रविवार की सुबह घने कोहरे के कारण कुछ भी साफ नजर न आने के कारण जहां जनजीवन प्रभावित रहा वहीं वाहन चालकों को भी मुसीबतें उठानी पडी। कोहरे में साफ नजर न आने के कारण चालकों को वाहनों की लाइट जलाकर चलना पडा।
जानकारी के अनुसार दिसम्बर माह के शुरू होते ही कोहरे व ठंड ने असर दिखाना शुरू कर दिया है। रविवार की सुबह घना कोहरा छाए रहने से कुछ भी साफ नजर नहीं आ पाया, जिसके चलते जनजीवन भी प्रभावित हुआ, वहीं ठंड ने भी लोगों की कंपकंपी छुडा दी। कोहरे के कारण कुछ दूरी का भी साफ न आने के कारण चालकों को अपने-अपने वाहनों की लाइट जलाकर चलना पडा। हालांकि दिन चढने के साथ ही कोहरा भी छंट गया और लोगों को धूप खिलने से राहत मिली। कोहरा व ठंड बढने के साथ ही सुबह की सैर को जाने वाले लोगों ने भी अब सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। जो लोग सुबह सैर के लिए निकल रहे हैं वे गर्म कपडे पहनकर ही जा रहे हैं। वहीं चिकित्सकों ने भी दिल के मरीजों को ठंड में सुबह की सैर पर न जाने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि दिल के मरीजों के लिए ठंड का मौसम काफी खतरनाक होता है, अगर बेहद जरूरी हो तो गर्म कपडे, जूते, मौजे व सिर पर टोपा लगाकर ही घर से बाहर निकले। हल्के गुनगुने पानी का सेवन करें। दूसरी ओर ठंड के लगातार बढने से गर्म कपडों की बिक्री में भी इजाफा हुआ है। गर्म कपडों के विक्रेताओं के यहां लोगों की भीड लगी है। जर्सी, जरकीन, टोपे, की खरीददारी हो रही है। जर्सी, जरकीन, जुराबें, टोपों की खरीददारी मंे भी तेजी आई है वहीें रुम हीटरों की बिक्री में भी इजाफा हो रहा है। वहीं रात के समय ठंड बढ जाने के कारण गरीब व असहाय लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है।