दो अलग अलग सड़क दुर्घटना में दो लोगों की दुखद मौत

कोहरे के चलते ट्रक पलटने से ट्रक चालक की मौत
साइकिल सवार वृद्ध को ट्रक ने टक्कर मारकर मौत के घाट उतारा
झिंझाना। मेरठ करनाल हाईवे पर रविवार को कोहरे के चलते दो अलग अलग सडक दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोंस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने एक ट्रक चालक को हिरासत में लिया है, वहीं मृतकों के परिजनों को मामले की सूचना दी।
जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह मेरठ करनाल हाईवे पर दो अलग अलग सडक हादसो में दो लोगों की जान चली गई। कस्बा स्थित गाडीवाला चौराहे पर शामली की ओर से करनाल जा रहे ट्रक के पलटने से चालक की मौत हो गयी। बताया जाता है कि ट्रक चालक निशान सिंह पुत्र जीत सिंह निवासी बक्सीवाला तारागढ़ पंजाब बिहार से अपने ट्रक में मक्का भरकर पंजाब जा रहा था। रविवार की सुबह जैसे ही वह मेरठ करनाल हाईवे पर गाड़ीवाला चौराहे पर पहुंचा तो कोहरे के चलते ट्रक सड़क किनारे गड्डे में पलट गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल ट्रक चालक निशान सिंह को बाहर निकाला और उसे उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया जहां पर डाक्टरों ने चालक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। वही दूसरी ओर मेरठ करनाल हाईवे पर बिडौली में साइकिल सवार वृद्ध मीरहसन पुत्र मांगा को करनाल की ओर जा रहे ट्रक ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल वृद्ध मीरहसन को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया जहां डाक्टरों ने वृद्ध मीरहसन को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है, बाद में पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को बिडौली चैकपोस्ट से गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी हरीश राजपूत ने बताया दो अलग अलग सड़क दुर्घटना में दो की मौत हो गयी है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गयी है, तहरीर आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।