अधिक से अधिक लाभार्थियों दिलाएं परिवार नियोजन योजना का लाभ

अधिक से अधिक लाभार्थियों दिलाएं परिवार नियोजन योजना का लाभ
नोडल अधिकारी डा. अश्वनी शर्मा ने चिकित्साधीक्षकों व चिकित्साधिकारियों से किया आहवान

शामली। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी व नोडल अधिकारी परिवार कल्याण डा. अश्वनी शर्मा ने सभी चिकित्साधीक्षकों व समस्त चिकित्साधिकारियों से आहवान किया है कि वे अधिक से अधिक लाभार्थियों को परिवार नियोजन सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से शिविरों का आयोजन कर सुविधाएं उपलब्ध कराएं। दिसम्बर व जनवरी माह में परिवार नियोजन सेवाएं प्रदान करने हेतु निम्नानुसार परिवार नियोजन एफडीओएस के आयोजन की कार्य योजना के संबंध में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी व नोडल अधिकारी परिवार कल्याण डा. अश्वनी शर्मा ने शामली, कुडाना, कांधला, कैराना, थानाभवन, ऊन के चिकित्साधीक्षकों व प्रभारी चिकित्साधिकारियों से आहवान किया है कि परिवार नियोजन सेवाएं प्रदान करने हेतु निम्नानुसार परिवार नियोजन के आयोजन की कार्य योजना के अनुसार निर्धारित योजना में अधिक सेे अधिक लाभार्थियों को सेवाएं प्रदान करने की कार्रवाई की जाए। उन्होंने अपेक्षा की कि केन्द्रों पर कार्यरत पर्यवेक्षकों, संगिनी, आशाओं आदि के उपलब्धियों की समीक्षा कर अधिक से अधिक रजिस्टर्ड एवं इच्छुक लाभार्थियों को सेवाएं प्रदान करने की रणनीति बनाई जाए। उन्होंने बताया कि एफडीओएस शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की टीम डा. मंजीत कौर व डा. सौरभ अग्रवाल सर्जन द्वारा अलग-अलग शिविरों में सीएचसी, पीएचसी ऊन, कैराना, शामली परिवार नियोजन के तहत शिविरों में अपनी सेवाएं देंगे।