उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में दिया धरना।
- मधुमक्खियां से लेना चाहिए हमें एकता की सीख- अजय शर्मा
चित्रकूट: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के बैनर तले जनपद के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में प्रदेशीय आवाहन पर एक दिवसीय धरना देकर मुख्यमंत्री एवं अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा को ज्ञापन सौंपा।
शिक्षणेत्तर संघ का ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक संतोष मिश्रा ने प्राप्त किया और कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि मांग पत्र आज ही शासन को प्रेषित कर दिया जाएगा। जनपद स्तर की समस्याओं के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि विद्यालय स्तर की जो भी समस्याएं कार्यालय में लंबित हैं वह जल्द निस्तारित करा दी जाएंगी। धरने में उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा ने कहा कि जैसे एक मधुमक्खी से कोई नहीं डरता लेकिन मधुमक्खियां के समूह से सभी डरते हैं इसी प्रकार संगठन में जब हम एक होकर कोई भी कार्य करते हैं तो जनपद स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक हमारी बात सुनी जाती है। जिला अध्यक्ष अनूप कुमार शुक्ला ने कहा कि हमारी प्रमुख मांग योग्यताधारी शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की शिक्षक पद पर पदोन्नति, उपार्जित अवकाश का नगदीकरण, चिकित्सीय भत्ते की सुविधा, प्रबंध समिति में भागीदारी, पुरानी पेंशन बहाली, आउटसोर्सिंग व्यवस्था समाप्त करना आदि 11 सूत्री मांगे शासन स्तर को प्रेषित की जा रही हैं, जिस पर शासन को कार्यवाही करनी चाहिए। धरने को प्रदेशीय संरक्षक धनुषधारी शुक्ला, जिला मंत्री गंगा प्रसाद, संघर्ष समिति संयोजक बाबूलाल वर्मा, कोषाध्यक्ष ललक सिंह, मंडल मंत्री लवकुश मिश्रा, मंडल संगठन मंत्री रामगोपाल सहित राकेश कुमार, शिवाधार पांडेय, विनय त्रिपाठी, रमेश कुमार, शिवकुमार, मनोज कुमार, प्रदीप शुक्ला, रामशरण, पवन कुमार, रामकेश, सुजीत कुमार आदि लोगों ने संबोधित किया। जिलाध्यक्ष ने बताया कि 10 अक्टूबर को सभी विद्यालयों में संगठन के स्थापना दिवस के अवसर पर संगठन के संस्थापक स्व शंभू नाथ वर्मा के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उनको याद किया जाएगा और उनके कृतित्व व्यक्तित्व पर चर्चा की जाएगी।