पुलिस लाइन में किया गया स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन
चित्रकूट: वामा सारथी उप्र पुलिस फैमिली वैलफेयर एसोसिएशन उप्र के तत्वाधान में वर्ल्ड ऑस्टियोपोरोसिस डे के अवसर पर पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा के निर्देश पर प्रतिसार निरीक्षक सुमेर सिंह एवं निरीक्षक रचना सिंह की अध्यक्षता में पुलिस लाइन चित्रकूट महिला कल्याण केन्द्र में जिला चिकित्सालय की डाक्टर्स टीम द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। डाक्टर्स टीम में डा संतोष कुमार, डा सुकृति कुशवाहा, फार्मासिस्ट कृष्ण कुमार शुक्ला, स्टाफ नर्स नीशू द्वारा पुलिसकर्मियों एवं पुलिस परिवार के बच्चों को बताया गया कि ऑस्टियोपोरोसिस की समस्या होने पर हड्डियां काफी कमजोर होने लगती हैं और हल्के से स्ट्रेस से आसानी से टूट जाती हैं। ऑस्टियोपोरोसिस की वजह से अक्सर हिप्स, कलाई और स्पाई में फ्रैक्चर का सामना करना पड़ता है। हड्डियां लिविंग टिशू होती हैं जो टूटती और बनती रहती हैं। ऑस्टियोपोरोसिस की समस्या तब होती है जब पुरानी हड्डियां टूटने के बाद नई हड्डियों का निर्माण नहीं हो पाता है। डाक्टर्स टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक सुझाव एवं दवाई दी गयी तथा अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने के लिए बताया गया।
इस अवसर पर उप निरीक्षक एपी गंगाचरण, रामदीन एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहे।