डीएम के शीतकालीन भ्रमण की तिथियां तय
चित्रकूट: जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने बताया कि शीतकालीन भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत उनके द्वारा माह नवम्बर, दिसम्बर 2022 एवं जनवरी 2023 में जनपद चित्रकूट के विभिन्न ग्राम पंचायतों में कराये गये विकास कार्यों एवं राजस्व विभाग से सम्बन्धित कार्यों का स्थलीय निरीक्षण एवं चैपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्यायें अपरान्ह 12.00 बजे से 02.00 बजे तक सुनी जायेगी। उन्होंने बताया कि विकास खण्ड चित्रकूटधाम कर्वी की ग्राम पंचायत अकबरपुर में 18 नवम्बर को, पहाड़ी की ग्राम पंचायत बछरन में 25 नवम्बर, मऊ की ग्राम पंचायत बरगढ़ में 2 दिसम्बर को, रामनगर की ग्राम पंचायत रामनगर में 9 दिसम्बर, मानिकपुर की ग्राम पंचायत अगरहुंडा में 16 दिसम्बर को, चित्रकूटधाम कर्वी की ग्राम पंचायत पतौड़ा में 23 दिसम्बर को, पहाड़ी की ग्राम पंचायत चकौंध में 30 दिसम्बर, मऊ की ग्राम पंचायत खण्डेहा में 6 जनवरी 2023 को, रामनगर की ग्राम पंचायत इटवां में 13 जनवरी को, मानिकपुर की ग्राम पंचायत रैपुरा में 20 जनवरी को एवं विकास खण्ड चित्रकूटधाम कर्वी की ग्राम पंचायत रेंहुटिया में 27 जनवरी को ग्राम पंचायतों में कराये गये विकास कार्यों एवं राजस्व विभाग से सम्बन्धित कार्यों का स्थलीय निरीक्षण एवं चैपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्यायें सुनी जायेंगी।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के अनुसार चैपाल कार्यक्रम स्थल पर सम्बन्धित अधिकारी कैम्प लगायेंगे व निरीक्षण की तिथि को विकास कार्यों के सत्यापन के लिए अधिकारियों को दायित्व सौंपा गया है। जिसमें सरकारी योजनाओं एवं लाभार्थियों का सत्यापन मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, सम्बन्धित उप जिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी, सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी, सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी, उपायुक्त मनरेगा, उपायुक्त एनआरएलएम, परियोजना निदेशक डीआरडीए, उप निदेशक कृषि, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा सत्यापन किया जायेगा। ग्राम पंचायत में मनरेगा के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण एवं स्कूल का निरीक्षण जिलाधिकारी द्वारा किया जायेगा। उन्होंने बताया कि यदि ग्राम में चकबंदी चल रही है तो उसका सत्यापन उप संचालक चकबंदी एवं बन्दोबस्त चकबन्दी अधिकारी द्वारा, यदि ग्राम जल जीवन मिशन से आच्छादित है तो अधिशाषी अभियंता जल निगम द्वारा सत्यापन किया जायेगा।
बताया कि चैपाल कार्यक्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा आयुष्मान कार्ड एवं स्वास्थ्य का कैम्प, जिला समाज कल्याण, प्रोबेशन, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी चित्रकूट द्वारा पेंशन एवं दिव्यांग उपकरण सहायता की माॅंग का, जिला श्रम प्रवर्तन अधिकारी चित्रकूट द्वारा श्रम कार्ड का, खण्ड विकास अधिकारी परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए. द्वारा आवास की माॅंग का, उप जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी (वित्त, राजस्व) चित्रकूट द्वारा वरासत सम्बन्धी का, जिला उद्यान अधिकारी द्वारा उद्यान विभाग से सम्बन्धित योजनाओं का, उप निदेशक कृषि द्वारा किसान सम्मान निधि एवं किसान क्रेडिट कार्ड का कैम्प का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी कार्यक्रम के संयोजक रहेंगें।
जिलाधिकारी ने समस्त सम्बन्धित अधिकारियों से अपेक्षा की है कि सम्बन्धित ग्राम पंचायतों में जाकर कार्यक्रम का स्थलीय सत्यापन करते हुए सत्यापन आख्या के साथ निरीक्षण एवं चैपाल कार्यक्रम स्थल में उपस्थित रहना सुनिश्चित करें तथा अपनी विभागीय प्रगति रिर्पोट की पाॅंच-पाॅंच प्रति सम्बन्धित विकास खण्ड के खण्ड विकास अधिकारियों को ग्राम पंचायत की निरीक्षण पुस्तिका तैयार कराने के लिए उपलब्ध कराना भी सुनिश्चित करें।