जिलाधिकारी ने किया पांच दिवसीय क्रिकेट प्रषिक्षण का उद्घाटन
चित्रकूट: जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने सोमवार को जनपद चित्रकूट के ग्राम पंचायत अशोह मे सिंघानिया तालाब के पास बाल दिवस के अवसर पर पांच दिवसीय क्रिकेट प्रशिक्षण का उद्घाटन किया। जिलाधिकारी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर क्रिकेट प्रतियोगिता व रेसलिंग का उद्घाटन किए, इस दौरान बच्चों ने स्वागत गीत गाया। जिलाधिकारी ने शंकर लाल गुप्ता जो कर रहे हैं समाज के लिए एक अच्छा कार्य है। एक कैंप के रूप में विकसित करें। उन्होंने कहा कि खेल मैदान से और संपर्क मार्ग जुड़ जाएगा। उन्होंने बच्चियों से कहा कि आप लोग कंधे से कंधा मिलाकर सबके साथ चल रहे हैं। आप लोग आगे बढ़े और देश का नाम रोशन करें। कहा कि शंकर लाल ऐसे ही कार्यरत रहे। हर घर परिवार में खुशी आएंगे। इस प्रशिक्षण केंद्र में रेसलिंग व क्रिकेट प्रतियोगिता के हुई दृष्ट बाधित संस्थान से शंकर लाल गुप्त ने कहा कि मेरा सपना था कि एक अंतर्राष्ट्रीय खेल खेलने के लिए प्रषिक्षण दिये जाएंगे। उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि यहां पर वन्य बिहार बनाए जाए जो जल, थल, नभ तीनों कृत्रिम रूप से हो जो देश का पहला कृत्रिम बन्य विहार होगा और देश के दृष्टिबाधित लोग यहां पर आकर उसका अनुभूत करेंगे। इस अवसर पर डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, जिला दिव्यांग अधिकारी प्रतिभा पाल, ब्लाइंड क्रिकेट एसोसिएशन मध्य प्रदेश के प्रशिक्षण ओम प्रकाश पाल, दृष्टि संस्थान से शंकरलाल गुप्ता, सामाजिक कार्यकर्ता अभिमन्यु सिंह, लल्लूराम व दृष्टि बाधित बच्चियां, बच्चे उपस्थित रहे।