महाकुंभ 2025: जीआरपी के अपर पुलिस महानिदेशक ने चित्रकूट में सुरक्षा तैयारियों का लिया जायजा।
चित्रकूट। आगामी महाकुंभ 2025 की भव्यता और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के अपर पुलिस महानिदेशक प्रकाश डी ने शनिवार को चित्रकूटधाम कर्वी, मानिकपुर, शिवरामपुर, और भरतकूप रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रेलवे परिसर में सुरक्षा इंतजामों और यात्री सुविधाओं का गहन मूल्यांकन किया।
सुरक्षा में कोई समझौता नहीं:
निरीक्षण के बाद अपर पुलिस महानिदेशक ने कहा कि प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ मेले को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए जीआरपी, आरपीएफ, और उत्तर प्रदेश पुलिस पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखें और जनता को सतर्क रहने के लिए प्रेरित करें।
जनसहयोग की अपील:
उन्होंने जनता से अपील की कि वे किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति को देखकर तुरंत निकटतम थाने, पुलिस चौकी, आरपीएफ पोस्ट, या कंट्रोल रूम को सूचित करें। साथ ही, उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए किए जा रहे इंतजामों में पुलिस टीम का सहयोग आवश्यक है।
कर्वी स्टेशन पर विशेष तैयारियां:
चित्रकूटधाम कर्वी रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षा बलों की तैनाती, और इमरजेंसी रिस्पॉन्स सिस्टम जैसी सुविधाओं को दुरुस्त किया गया है।
उपस्थित अधिकारी:
निरीक्षण के दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक जीआरपी राहुल राज, पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह, जीआरपी एसपी झांसी विपुल कुमार श्रीवास्तव, कर्वी जीआरपी थाना प्रभारी अजय भदौरिया, मानिकपुर जीआरपी थाना प्रभारी विनेश कुमार यादव, पीआरओ प्रदीप पाल और कर्वी स्टेशन प्रभारी सुरेश कुमार सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
महाकुंभ का लक्ष्य:
प्रकाश डी ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाएगा कि महाकुंभ 2025 के दौरान किसी भी यात्री को असुविधा न हो और श्रद्धालु बिना किसी चिंता के अपनी धार्मिक यात्रा का आनंद ले सकें।
महाकुंभ 2025:
प्रयागराज में आयोजित होने वाला महाकुंभ दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है। इसमें लाखों श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है। इसे ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस ने तैयारियों को तेजी से अमल में लाना शुरू कर दिया है।