चित्रकूट -ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की बैठक का हुआ आयोजन।

चित्रकूट -ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की बैठक का हुआ आयोजन।

मुख्य अतिथि आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल बांदा श्री आर0पी0 सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा श्री विपिन कुमार मिश्रा, जिलाधिकारी चित्रकूट श्री अभिषेक आनन्द, पुलिस अधीक्षक चित्रकूट श्रीमती वृंदा शुक्ला एवं मऊ मानिकपुर विधायक श्री अविनाश चंद्र द्विवेद्वी, अध्यक्ष जिला पंचायत श्री अशोक जाटव, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री चंद्र प्रकाश खरे, पूर्व राज्य मंत्री श्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय की उपस्थिति में बिंदीराम होटल के सभागार में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की बैठक का आयोजन उद्यमियों के साथ दीप प्रज्वलन कर किया गया।


आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा श्री आरपी सिंह ने प्रमुख उद्यमियों व अधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि बुंदेलखंड में चित्रकूट जनपद कितने दुरुह जनपद में था । यह दस्यु प्रभावित क्षेत्र माना जाता था संस्कृति विकास की परिकल्पना नहीं थी दस्युओं के खात्मा से लोगों में आशा एवं उन्मूलन की किरण जागी है। सरकार ने भी चित्रकूट को विकास की कई योजनाओं से जोड़ा है बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे अभी भरतकूप तक बना है जो अब चित्रकूट मुख्यालय से भी जुड़ेगा। विकास के लिए सबसे पहले सड़क की जरूरत है तमाम सड़कें प्रस्तावित हैं, विद्युत का जाल बिछ रहा है। माननीय प्रधानमंत्री जी ने पानी की समस्या को लेकर पूरे बुंदेलखंड में जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर नल योजना लागू करके घर घर जल पहुंचाया जा रहा है । प्रदेश में 10 से 12 फरवरी 2023 को बहुत बड़ा इन्वेस्टमेंट समिट का कार्यक्रम होने जा रहा है उसमें अधिक से अधिक इन्वेस्टर्स को जोड़ने का प्रयास प्रदेश के सभी जनपदों में किया जा रहा है उन्होंने कहा कि जनपद चित्रकूट में 128 निवेशकों ने 11,488 करोड़ का प्रस्ताव आया है यह उपलब्धि चित्रकूट ही नहीं बल्कि पूरे मंडल के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगी । इन्वेस्टरों को हर सुविधा जनपद में मुहैया कराई जाएगी सबसे पहले जमीन की जरूरत होती है तो यहां पर आसानी से आपको उपलब्ध कराई जाएगी जनपद चित्रकूट में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं जो अलग - अलग कार्य हो रहा हैं । निश्चित तौर पर चित्रकूट का विकास होगा देश दुनिया से जो लोग कटे थे वह जुड़ते नजर आएंगे । उन्होंने कहा कि उद्योग बंधु की बैठक होती थी तो छोटे उद्यमी दुखी रहते थे जनपद में भी प्रत्येक माह उद्योग बंधु की बैठक कराई जाती है छोटा सा छोटा निवेशक एसएमएमई के तहत जो उद्योग लगा रहे हैं उसको सहयोग दिया जा रहा है जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन इन्वेस्टर्स को पूरी सुविधाएं देगा मैं मंडल की तरफ से आश्वासन दे रहा हूं एयरपोर्ट से अभी हम जुड़ रहे हैं इसके अलावा शिक्षा पर्यटन धार्मिक आध्यात्मिक आदि के क्षेत्र में चित्रकूट आगे आ रहा है आप लोग उद्योग स्थापित करें कोई समस्या होगी उसका निस्तारण किया जाएगा प्रदेश में चित्रकूट सबसे ऊपर दिखाई दे आप लोग उद्योग स्थापित कर लोगों को रोजगार मुहैया कराएं।
पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूट धाम मंडल बांदा श्री विपिन कुमार मिश्र ने व्यापारियों उद्यमियों एवं सभी अधिकारियों का हार्दिक स्वागत करते हुए कहा कि बुंदेलखंड क्षेत्र को 15 वर्षों से देख रहा हूं आप लोग पहले दो बजे दिन के बाद से कोई गतिविधियां नहीं कर सकते थे, बंदूक व डकैत दिखाई देते थे हम लोगों ने पीएसी के टुकड़ियों के साथ पाठा क्षेत्र के विकास कार्य कराया है अब यह पूरा क्षेत्र डकैतों से मुक्त हुआ है सरकार की ही प्रेरणा है कि पुलिस कठोर से कठोर कार्यवाही करके पूरे क्षेत्र में कानून व्यवस्था का राज्य कायम करें। अब चैथ वसूली भी बंद है उद्योग की अपार संभावनाएं हैं यहां से दिल्ली को जोड़ने वाली एक्सप्रेस वे सड़क का भी निर्माण हो चुका है पहले दिल्ली जाने के लिए मात्र एक ट्रेन का रास्ता था उद्योग को बढ़ावा देने में बुंदेलखंड को एक बेलनेस सेंटर के रूप में विकसित किया जा सकता है जो मध्य प्रदेश के आरोग्यधाम में है । यह पूरा क्षेत्र दुर्लभ जड़ी बूटियों औषधियों का क्षेत्र है आप लोग व्यवसायिक रूप में भी कार्य कर सकते हैं यह क्षेत्र संगीत अध्यात्म पर भी आगे है बुंदेलखंड में पानी की समस्या है पर अब यहां पर भी बेहतर खेती की जा सकती है जो अन्य जगह पर नहीं हो सकती है यहां पर फल की भी खेती अच्छी होती है प्राकृतिक खेती की काफी संभावनाएं हैं। इच्छाशक्ति की जरूरत है सरकार के हर क्षेत्र में विकास के द्वार खुले हैं मंडल में समिट की शुरुआत चित्रकूट से हुई है यह भगवान श्रीराम की तपोस्थली है आप लोगों को अच्छा अवसर मिलेगा उन्होंने जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक से कहा कि जो इन्वेस्टर्स के सुझाव आएं तो उसका निस्तारण जरूर कराया जाए।


जिलाधिकारी श्री अभिषेक आनन्द ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन दिनांक-10-12 फरवरी 2023 के मध्य लखनऊ में प्रस्तावित है। इसी कम में जनपद स्तर पर प्राप्त निवेश प्रस्तावों एवं नवीन पॉलिसियों के बारे में जागरुक करने के उद्देश्य से टूरिज्म कन्क्लेव एवं इनवेस्टर समिट का आयोजन आज दिनांक 17 जनवरी, 2023 को किया जा रहा है। जनपद चित्रकूट वर्तमान परिदृश्य में निवेश की आपार संभावनाओं से भरा हुआ है।


जनपद में पर्यटन के दृष्टिगत विद्यमान धार्मिक तथा पौराणिक महत्व के पर्यटन स्थलों के साथ ही इको टूरिज्म से संबंधित शबरी वाटर फॉल, रानीपुर टाइगर रिजर्व भी विकसित हो रहे है। प्रदेश सरकार द्वारा कुछ समय पहले ही चित्रकूट में रानीपुर टाइगर रिजर्व की स्वीकृति दी गयी है। यहाँ पर पर्यटकों / सैलानियों का आगमन काफी संख्या में होगा यहाँ पर होटल रिसार्ट आदि की अपार सम्भावनाएं है।

उन्होंने कहा कि जनपद चित्रकूट में पर्यटकों के आवागमन के दृष्टिगत सभी प्रकार के यातायात संसाधनों का विकास उत्तरोत्तर हो रहा है जैसे कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के माध्यम से चित्रकूट आगरा मथुरा के साथ ही देश की राजधानी दिल्ली के साथ सीधे तौर पर जुड़ चुका है एवं जनपद के देवांगना घाटी में नव निर्मित हवाई अड्डा भी शीघ्र ही संचालित किया जाने वाला है। रेलमार्ग से यह जनपद दो महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों के माध्यम से जुड़ा हुआ है जो कि चित्रकूट तथा मानिकपुर है।
उन्होंने कहा कि कोविड के उपरान्त चित्रकूट में पर्यटकों की संख्या में उत्तरोत्तर वृद्धि हो रही है तथा जनपद का पर्यटन व्यवसाय दिनों दिन बढ़ रहा है जिससे चित्रकूट में होटल व्यवसाय की संभावनाओं में असीम वृद्धि हुई है। चित्रकूट में दिन प्रति दिन हजारों की संख्या में पर्यटकों का आगमन होता है तथा प्रत्येक माह में पड़ने वाली अमावस्या पर लगभग 40 से 50 लाख श्रद्धालु तथा पर्यटक चित्रकूट में दर्शन करने आते हैं। जनपद में पर्याप्त भूमि की उपलब्धता है, तथा भूमि की दरें सस्ती है, जिससे उद्यमी आसानी से कम्पनियाँ स्थापित कर निवेश करके लाभ प्राप्त कर सकते हैं। जनपद में अभी तक 128 व्यवसायिक कम्पनियों / उद्यमियों द्वारा 11.488 करोड़ का निवेश करने की इच्छा प्रकट की है, जिससे जिले में लगभग प्रत्यक्ष रूप से 8,000 तथा अप्रत्यक्ष रूप से 25,000 रोजगार का सृजन होगा।


उन्होंने कहा कि जनपद में जिन प्रमुख कम्पनियों द्वारा निवेश किये जाने के प्रस्ताव प्राप्त हुए उसमें मे० मार्बल राक्स बी०सी०सी० फण्ड सिंगापुर (5400 करोड़) इलेक्ट्रनिक माइक्रोचिप के लिए, टुस्को लिमिटेड (4700 कारोड़) सोलर एनर्जी के लिए,वरुण वेवरेज लिमिटेड (496 करोड़) पेय पदार्थों (फूट जूस) के लिए,एम०वी०एम० मोटर्स (25 करोड़) ई-रिक्सा सीएलसी ब्रिक्स एवं बायोकोल के लिए, गुड लाइफ मार्केटिंग (45 करोड़) इस्पाईसेज इत्यादि के लिए व कामदगिरि गोधन समिति (25 करोड़) बायो सी०एन०जी० के लिए एवं जनपद में पर्यटन सेक्टर में उद्यमियों द्वारा कुल 94.00 करोड़ का इन्वेस्ट किया जा चुका है व खाद्य प्रसंस्करण सहित अन्य विभागों में एम.ओ.यू.किये जाने की कार्यवाही गतिमान है।
पुलिस अधीक्षक श्रीमती वृंदा शुक्ला ने उद्यमियों तथा अधिकारियों का हार्दिक स्वागत करते हुए कहा कि इन्वेस्टमेंट व सुरक्षा व्यवस्था दोनों जरूरी है अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देखा जाए तो इससे देश व प्रदेश काफी ग्रस्त है माननीय मुख्यमंत्री जी ने बेहतर रूप से समझकर पुलिस से यही अपेक्षा की है कि कानून व्यवस्था में सुधार हो जिसमें आज उत्तर प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था में सुधार हुआ है माननीय मुख्यमंत्री जी का विजन है कि चित्रकूट में सुरक्षा व्यवस्था प्राप्त हो इसके लिए पुलिस कार्यालय में इन्वेस्टमेंट सेल की भी स्थापना किया गया है जिसमें जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में जो कार्य उद्यमी कर रहे हैं उन्हें अगर कोई समस्या हो तो अवगत कराएं ताकि उसका निस्तारण कराया जा सके। सभी बाहर से आए हुए उद्यमी अपना उद्योग स्थापित करें कोई भी समस्या होगी तो पुलिस प्रशासन आपके सहयोग में हमेशा तत्पर रहेगा। 


इस अवसर पर मैसर्स टुस्को लिमिटेड के सी.ई.ओ.श्री मनोज सरदाना ने कहा कि यह उपक्रम इण्डिया लिमिटेड का उत्तर प्रदेश सरकार की ज्वाइंट वेंचर कम्पनी है। उन्होंने बताया कि 800 मेगावाट के सोलर प्लांट जनपद चित्रकूट में लगाया जा रहा है जो मण्डल से सबसे ज्यादा इनवेस्टमेंट किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा, पानी, सड़क, ऊर्जा आदि का विश्वास मा0 मुख्यमंत्री जी ने दिलाया है। जो प्रोजेक्ट समय से पूर्ण हो जायेगा। उन्होंने बताया कि मऊ तहसील के 09 ग्राम पंचायत की 41 एकड़ की भूमि पर प्लान्ट लगाने की योजना तैयार किया गया है। जो अक्टूबर 2025 में पूर्ण हो जायेगा। मैं उत्तर प्रदेश शासन का बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूॅं। मैसर्स वरूण वेवरेज के ए.सी.ई.ओ. प्रेरणा कपूर ने कहा कि जनपद में 600 करोड़ की लागत से इन्वेस्टमेंट पेय पदार्थों पर किया जा रहा है जिसमें एक हजार लोगों के रोजगार की संभावना है। एम.वी.एम. मोटर्स प्रा0लिमिटेड के सी.ई.ओ. मनु गुप्ता ने कहा कि दोपहिया एवं तीन पहिया व्हीकल्स के पार्टस के लिए कम्पनी स्थापित की जा रही है जिससे जनपद के लोगों को रोजगार मुहैया कराया जायेगा।


 मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर ने प्रोजेक्टर के माध्यम से चित्रकूट के विकास के बारे में विस्तृत जानकारी दी इसके अलावा उप निदेशक टाइगर रिजर्व/ प्रभागीय वनाधिकारी श्री आर0के0दीक्षित, सहायक आयुक्त उद्योग श्री रूपेश कुमार, उप निदेशक कृषि श्री राज कुमार, जिला उद्यान अधिकारी श्री आशीष कटियार, पर्यटन अधिकारी श्री अनुपम श्रीवास्तव, परियोजना अधिकारी नेडा ने अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित योजनाओं के विकास के बारे में विस्तृत जानकारी दी। 
कार्यक्रम के अंत में आये हुए अतिथियों/ जन प्रतिनिधियों/ अधिकारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।