DM ने दिए निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश।

DM ने दिए निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश।

चित्रकूट। जिले में हो रहे 50 लाख रुपये से अधिक की लागत वाले निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी.एन. ने की। इस दौरान DM ने संबंधित निर्माण एजेंसियों को शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण निर्माण कराने के निर्देश दिए और शिकायत मिलने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी।

बैठक में लोक निर्माण विभाग, उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम, सिंचाई विभाग, यूपीपीसीएल समेत अन्य निर्माण एजेंसियों के अधिकारियों ने अपने-अपने कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।

विद्युत पोल शिफ्टिंग को लेकर निर्देश

डीएम ने एनएचएआई को निर्देश दिया कि नेशनल हाईवे-35 पर करवी से देवांगना एयरपोर्ट के बीच बन रहे फोरलेन मार्ग पर आने वाले बिजली के पोलों को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाए। इस पर विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता ने बताया कि पोलों को जल्द हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

निर्माण कार्यों में गुणवत्ता पर समझौता नहीं

बैठक में UP-RNNL (यूपी राजकीय निर्माण निगम) द्वारा कराए जा रहे कार्यों की गुणवत्ता पर सवाल उठने पर जिलाधिकारी ने प्रमुख विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि इस संबंध में शासन को रिपोर्ट भेजी जाए।

लागत व निर्माण समय सीमा पर ध्यान दें

DM ने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि सड़क निर्माण कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूरा करें और लंबित कार्यों को जल्द से जल्द गहन निरीक्षण के बाद पूर्ण कराएं।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिरुद्ध कुमार, अधिशासी अभियंता (विद्युत) नाहिद अली, ITI इंस्पेक्टर रमाकांत जायसवाल, वित्त एवं संख्या अधिकारी बी.एल. जायसवाल समेत अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।