राजकीय शिक्षक संघ ने वेतन न मिलने पर जताया आक्रोश, डीआईओएस को सौंपा ज्ञापन

राजकीय शिक्षक संघ ने वेतन न मिलने पर जताया आक्रोश, डीआईओएस को सौंपा ज्ञापन

चित्रकूट, 7 फरवरी: राजकीय शिक्षक संघ, चित्रकूट के पदाधिकारियों ने आज जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) को ज्ञापन सौंपकर शिक्षकों के वेतन रोके जाने पर कड़ा विरोध दर्ज कराया। उन्होंने प्रशासन पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कहा कि शिक्षक न केवल शिक्षण कार्य में संलग्न रहते हैं, बल्कि विभागीय कार्यों को भी पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाते हैं, फिर भी बार-बार उनका वेतन रोका जा रहा है।

शिक्षक संघ ने बताया कि इस समय सभी विद्यालयों में अपार आईडी का कार्य चल रहा है, जो राजकीय विद्यालयों में लगभग 80 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। इसके बावजूद शिक्षकों को वेतन नहीं मिल रहा, जिससे उनमें आक्रोश बढ़ता जा रहा है। संघ के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि सोमवार तक वेतन आहरित नहीं किया गया, तो मंगलवार से कार्य बहिष्कार कर डीआईओएस कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

ज्ञापन सौंपने के दौरान संघ के अध्यक्ष रामकेश कुशवाहा, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. प्रदीप नारायण शुक्ल, मंत्री प्रमोद पाल, उपाध्यक्ष नरेंद्र कुमार मिश्रा, रमेश वर्मा, रवींद्र सिंह, धर्मेंद्र सिंह और पुरुषोत्तम प्रजापति समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

शिक्षकों का कहना है कि वेतन न मिलने से उनके आर्थिक संकट गहरा रहे हैं, जिससे परिवार के भरण-पोषण में कठिनाई हो रही है। शिक्षक संघ ने प्रशासन से तत्काल वेतन जारी करने की मांग की है।

अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है और शिक्षकों की समस्याओं का समाधान कब तक होता है।