जंगल में मिला अज्ञात वृद्ध का शव, पुलिस कर रही शिनाख्त के प्रयास।

जंगल में मिला अज्ञात वृद्ध का शव, पुलिस कर रही शिनाख्त के प्रयास।

मानिकपुर, चित्रकूट: थाना क्षेत्र के ग्राम गिदूरहा के मजरा जिगनवा के जंगलों में एक अज्ञात वृद्ध व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मानिकपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव की जांच शुरू की।

थाना प्रभारी के अनुसार, मृतक करीब 70 वर्ष का है और उसने हरा स्वेटर, नीली शर्ट और हाफ नेकर पहन रखा था। इसके अलावा, गले में काली माला भी थी। पुलिस ने गांव के लोगों से शव की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन कोई भी मृतक को पहचान नहीं सका।

शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि शव की शिनाख्त कराई जा रही है और मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

गौरतलब है कि इस इलाके में पहले भी कुछ अज्ञात शव मिल चुके हैं, जिससे इलाके में रहस्यमय माहौल बना हुआ है। पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है और मृतक की पहचान करने का प्रयास कर रही है।