यूपी बोर्ड परीक्षा 24 फरवरी से, बागपत सहित 17 जिले संवेदनशील घोषित,होगी विशेष निगरानी

यूपी बोर्ड परीक्षा 24 फरवरी से, बागपत सहित 17 जिले संवेदनशील घोषित,होगी विशेष निगरानी

 संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत। 24 फरवरी से शुरू होने जा रही यूपी में हाईस्कूल व इंटर की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर माध्यमिक शिक्षा विभाग तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है। जिला स्तर पर कंट्रोल रूम बनाए जाने के साथ ही राज्य स्तर पर भी कंट्रोल रूम को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसके साथ ही 17 जिले परीक्षा के लिए संवेदनशील घोषित किए गए हैं। जिनपर विभाग सहित प्रशासनिक अधिकारी भी सक्रिय भूमिका निभाएंगे।

 विभाग के अनुसार गतवर्ष हुई परीक्षा  में सामूहिक नकल,अनियमितता आदि कारणों से कराई गई पुनर्परीक्षा के आधार पर 17 जिलों को अतिसंवेदनशील चिह्नित किया गया है। इसमें बागपत जनपद सहित,गोंडा, आगरा, मथुरा,अलीगढ़, मैनपुरी, एटा, हरदोई,आजमगढ़,बलिया, प्रयागराज, मऊ, कौशांबी, चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर, देवरिया शामिल हैं। इन जिलों के लिए विभाग ने अतिरिक्त तैयारी शुरू कर दी है। माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा सभी डीएम, कमिश्नर व विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि, इन जिलों में जिन तिथि व पाली में परीक्षा होनी है, वहां पर विशेष सतर्कता रखी जाए। नकल माफिया, असामाजिक तत्वों के खिलाफ निरोधात्मक कार्यवाही की जाए। डीएम की अध्यक्षता में बैठक कर नकलविहीन परीक्षा को शांतिपूर्ण तरीके से सुनिश्चित किया जाए। पेपर की सुरक्षा की आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसी क्रम में बोर्ड परीक्षा सकुशल आयोजित करने व निगरानी के लिए जिला मुख्यालय, सभी क्षेत्रीय कार्यालयों व राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम बनाया जाएगा।