गुढा कलां में 9 दिवसीय श्री शिवमहापुराण कथा का भव्य आयोजन, 20 फरवरी को निकलेगी विशाल कलश यात्रा

बांदा। महाकुंभ 2025 के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए एक दिव्य और भव्य धार्मिक आयोजन होने जा रहा है। तहसील नरैनी के गुढा कलां गांव में स्थित श्री हनुमान मंदिर में 9 दिवसीय श्री शिवमहापुराण कथा का आयोजन किया जाएगा। यह दिव्य कथा 20 फरवरी 2025, गुरुवार से 28 फरवरी 2025, शुक्रवार तक चलेगी। कथा का वाचन राष्ट्रीय संत स्वामी कमलदास जी बापू करेंगे, जो श्री चित्रकूट तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज के कृपा पात्र हैं।
श्री शिवमहापुराण कथा का समय
श्रद्धालु प्रतिदिन दोपहर 1:15 बजे से सायं 4:15 बजे तक श्री शिवमहापुराण कथा का अमृतमयी रसपान कर सकेंगे।
20 फरवरी को निकलेगी भव्य कलश यात्रा
कथा से पूर्व 20 फरवरी, गुरुवार को प्रातः 9:15 बजे एक विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा गुढा कलां के श्री हनुमान मंदिर से गाजे-बाजे, श्रद्धा और भक्ति के साथ प्रारंभ होगी। भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि इस यात्रा में समस्त माताओं-बहनों को अपने साथ कलश और नारियल लाने की अपील की गई है।
धार्मिक आस्था और जनसमर्थन से सजेगा अनुष्ठान
श्री लइना बाबा सरकार धाम शिवरामपुर, चित्रकूट की विशेष कृपा से और गुढा कलां के ग्रामवासियों के सहयोग से यह आयोजन अत्यंत भव्य रूप में संपन्न होगा। अशोक राजपूत ने समस्त धर्म प्रेमी बंधुओं से इस महाआयोजन में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होने का अनुरोध किया है, ताकि सभी भक्त भगवान शिव की महिमा का लाभ उठा सकें।
शिव महापुराण कथा और कलश यात्रा में अधिक से अधिक श्रद्धालु भाग लें और इस दिव्य आयोज न को सफल बनाएं!