एसपी ने किया नवसृजित पुलिस चौकी का भूमि पूजन, ग्रामीणों को मिलेगी त्वरित सुरक्षा।

मानिकपुर, चित्रकूट। क्षेत्र में कानून व्यवस्था को और मजबूत करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने सोमवार को थाना मानिकपुर अंतर्गत नवसृजित पुलिस चौकी कल्याणपुर (हल्दी डांडी) का भूमि पूजन कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इसके साथ ही चौकी सरैयां में प्रभारी आवास का भी उद्घाटन किया गया।
ग्रामीणों को मिलेगा त्वरित न्याय
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दूरस्थ गांवों के निवासियों को अब अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी। चौकी निर्माण से पुलिस की पहुंच तेज होगी और घटनाओं पर शीघ्र कार्रवाई संभव होगी। उन्होंने कहा कि चौकी कल्याणपुर के निर्माण से रानीपुर टाइगर रिजर्व आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी लाभ होगा।
क्षेत्र में बढ़ेगी पुलिस की सक्रियता
एसपी ने कहा कि नई चौकी स्थापित होने से सड़क सुरक्षा, आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण और आपातकालीन परिस्थितियों में पुलिस की त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित होगी। इससे क्षेत्र में सुरक्षा का भाव मजबूत होगा और आमजन में विश्वास बढ़ेगा।
अधिकारियों की रही मौजूदगी
इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर दुर्गविजय सिंह, फॉरेस्ट रेंजर सुशील कुमार श्रीवास्तव, चौकी प्रभारी सरैयां रामअधार सिंह, पीआरओ प्रवीण सिंह सहित अन्य पुलिस और वन विभाग के अधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।