चित्रकूट-22 जनवरी को मनाएं महादीवाली।
चित्रकूट: मातृशक्ति जिला संयोजिका संजुला पाण्डेय एवं जगदीश गुप्ता, शालू केशरवानी ने बहादुरपुर, अमानपुर, गोबरिया, कपसेठी विकास नगर में घर जाकर अयोध्या धाम से आए अक्षत एवं आमंत्रण पत्र सभी रामभक्तों को सौंपा। साथ ही निर्धारित तिथि में श्रीराम मंदिर आने को आमंत्रित किया। साथ ही 22 जनवरी को घर और देवालयों को सजाकर महादीपावली मनाने के लिए निवेदन किया। साथ ही इस महापर्व को श्रीराम ज्योति जलाकर मनाने की अपील की। इस मौके पर आदित्य जायसवाल, आदर्श जायसवाल, आदित्य पटेल, आरुषि केशरवानी, निहारिका, वेणु, लोकेंद्र नाथ पांडेय आदि मौजूद रहे।