सारथी की 24 वीं रसोई, जरूरतमंद लोगों ने किया भोजन
सारथी की 24 वीं रसोई, जरूरतमंद लोगों ने किया भोजन
संवाददाता आशीष चंद्रमौलि
बडौत। सारथी वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में सारथी की 24 वीं रसोई का आयोजन किया गया। उद्घाटन फार्मिसिस्ट रमेश व दीनदयाल ने किया ।मां अन्नपूर्णा को भोग के उपरांत भोजन प्राप्ति में प्रतीक्षारत लोगों को भोजन कराया गया।
फोर्मेसिस्ट रमेश ने बताया,सारथी वेलफेयर द्वारा जिस प्रकार से बड़ौत शहर में इस पुण्य कार्य को प्रत्येक माह निर्विघ्न रूप से संपन्न किया जा रहा है ,वास्तव में ईश्वर की अनुकंपा का ही परिणाम है । मात्र 5 ₹ में भोजन प्राप्ति के लिए उत्सुकता और भोजनार्थी को भाव से भोजन कराना अपने आप में ही मानसिक शांति प्रदान करता है।इस मौके पर सत्यम जैन व वन्दित जैन ने भी रसोई में जरूरतमंदों को भोजन वितरण करते हुए बताया कि इस रसोई से वास्तव में सबको प्रेरणा मिल रही है और लोग जागरूक हो रहे हैं । हम सबको भी इस धार्मिक कार्य में बढ़-चढ कर हिस्सा लेना चाहिए ।
चाइल्ड हेल्प लाइन प्रोजेक्ट कोडिनेटर वंदना गुप्ता ने बताया कि, यह रसोई 1 जनवरी 2023 से लगातार महीने की पहले तारीख को की जा रही है और इस रसोई में 5 ₹ का उद्देश्य भी यहीं है कि ,अन्न का अपमान न हो और स्वाभिमान से लोग भोजन करें।
इस मौके पर वन्दना गुप्ता,बबीता खोखर,ममता अरोरा,संजना जैन, पूनम सिंह,अलका बत्रा,मोनिका, विकास गुप्ता,अनिल अरोरा, रजनीश जैन,सचिन खोखर,सत्यम जैन,वन्दित जैन,सोनु बावली,सुनील कुमार मेवला अश्वनी, विपिन सिंघल,अँकुज खोखर, ध्रुव जैन,प्रवीन कुमार,सुनील सैनी, आदित्य भारद्वाज,अनमोल, गीतेश , रोहित,सक्षम बत्रा,मिर्दुल बत्रा,देव आदि मौजूद रहे।