Join our subscribers list to get the latest news, updates and special offers directly in your inbox
दिसंबर का तीसरा सप्ताह शुरू होते ही उत्तर प्रदेश में ठंड ने अपना असर और तेज कर दिया है। राज्य के पूरब से लेकर पश्चिम तक शीतलहर का प्रकोप जारी है। रविवार को अयोध्या में न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो इस सीजन का अब तक का सबसे कम तापमान है। पश्चिमी यूपी और पूर्वांचल के कई जिले ठंड और शीतलहर की चपेट में रहे।
मौसम विभाग की चेतावनी
लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, सोमवार से प्रदेश में पुरवाई हवाओं के चलते न्यूनतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि, घने कोहरे का असर पूर्वांचल, तराई और अन्य इलाकों में देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने सोमवार को प्रदेश के 13 जिलों में शीतलहर की चेतावनी और 30 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है।
रविवार का तापमान
गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और इनके आसपास के इलाकों में शीतलहर चलने की संभावना है।
आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और आसपास के क्षेत्रों में घने कोहरे की संभावना जताई गई है।
सावधान रहें, सुरक्षित रहें
ठंड और कोहरे के कारण स्वास्थ्य और यातायात दोनों पर असर पड़ सकता है। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी है।
अरविन्द कुमार संज्ञा Mar 14, 2024
UPNO.1NEWS Saharanpur Oct 8, 2024
ब्यूरो वेद प्रकाश मिश्र Apr 7, 2023
आबकारी टीम ने अवैध कच्ची शराब के खिलाफ चलाया अभियान अमेठी। आबकारी आयुक्त के निर्देश...
UPNO.1NEWS Apr 4, 2024