फिरोजपुर महादेव मंदिर में पहुंचने लगे भोले के भक्त कांवड़ मेले की तैयारियां शुरू।

फिरोजपुर महादेव मंदिर में पहुंचने लगे भोले के भक्त कांवड़ मेले की तैयारियां शुरू।

बहसूमा परविंद्र कुमार जैन। आगामी होने वाली महा शिवरात्रि के उपलक्ष में कस्बा रामराज के समीप स्थित फिरोजपुर महादेव मंदिर पर लगने वाले तीन दिवसीय कावड़ मेले की तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही है। मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। महाशिवरात्रि के उपलक्ष में कावड़ियों के जत्थे जल लेने के लिए पवित्र धामों पर जाना शुरू हो गया है। आगामी 18 फरवरी को मुख्य जलाभिषेक होगा। जिसमें राज्यमंत्री दिनेश खटीक एवं एसडीएम मवाना अखिलेश यादव के द्वारा होने की संभावना है। बता दे कि फाल्गुन मास महाशिवरात्रि के उपलक्ष में कस्बा रामराज के समीप स्थित फिरोजपुर महादेव मंदिर पर लगने वाले तीन दिवसीय कांवड़ मेले की तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही है। मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। सेवकों द्वारा मंदिर की धुलाई एवं पुताई की जा रही है। मंदिर में चारों ओर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। मंदिर समिति के पदाधिकारियों द्वारा साफ सफाई अभियान में जुटे हुए हैं। मंदिर के सामने लगने वाले मेले की दुकानों का आवंटन कर दिया गया है। मंदिर के सामने खाली पड़ी जमीन में झूले लगाए गए हैं, एवं कुछ प्रतिष्ठान एवं प्रसाद की दुकानें भी लगनी शुरू हो गई हैं। इस बार फाल्गुन मास में 50 हजार श्रद्धालुओं के जल चढ़ाने की संभावना है। महाशिवरात्रि के उपलक्ष में जल लेने के लिए कावड़ियों के जत्थे शुरू हो गए हैं। आगामी 18 फरवरी को मुख्य जलाभिषेक होगा। जिसमें राज्यमंत्री दिनेश खटीक एवं एसडीएम मवाना अखिलेश यादव द्वारा होने की संभावना है। थाना प्रभारी अवनीश कुमार शर्मा का कहना है कि महाशिवरात्रि शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए दो टीमें गठित की गई है जिसमें एक टीम में सादे वस्त्रों में महिला कांस्टेबल रहेगी। दूसरी टीम में कुछ उपनिरीक्षक एवं कांस्टेबल कावड़ियों के भेष में घूमते रहेंगे। असामाजिक तत्वों की निगरानी के लिए नागरिकों एवं ग्रामीणों से पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना देने की बात कही उनका कहना है कि जहां भी असामाजिक तत्व दिखाई दे तो तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।