एएस इंटर कालेज में विदाई समारोह में एसडीएम ने बच्चों का किया मार्गदर्शन।

एएस इंटर कालेज में विदाई समारोह में एसडीएम ने बच्चों का किया मार्गदर्शन।

इसरार अंसारी
 मवाना । नगर के मेरठ रोड पर स्थित एएस इंटर कालेज में छात्र-छात्राओं का वार्षिकोत्सव एवं विदाई समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसडीएम अखिलेश यादव एवं विशिष्ट अतिथि सहायक निदेशक सेवायोजन अधिकारी शशिभूषण उपाध्याय, एडीआईओएस रीतू तोमर एवं दीवान पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल असीम दूबे ने छात्राओं की विदाई समारोह में स्कूल किट वितरण करते हुए सम्मानित किया। इस मौके एसडीएम अखिलेश यादव ने छात्र छात्राओं को आगामी बोर्ड परीक्षा के लिए सफलता हासिल करने के लिए टिप्स देते हुए मेहनत करने के लिए जागरूक किया। कालेज प्रधानाचार्य मेघराज सिंह के साथ कालेज कमेटी अध्यक्ष अखिल कौशिक एवं प्रबंधक पवन कुमार ने अतिथियों का बुगे एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। एएस इंटर कॉलेज मवाना में वार्षिक उत्सव के साथ कक्षा 12 वीं के  अध्यनरत छात्र-छात्राओं को विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर किया। छात्राओं ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति की। विद्यालय प्रबंध समिति  अध्यक्ष अखिल कुमार कौशिक,  प्रबंधक पवन कुमार रस्तोगी एवं  प्रधानाचार्य डॉ.मेघराज सिंह ने अतिथियों को माला पटका एवं प्रतीक चिन्ह- बुके देकर स्वागत किया। छात्राओं ने गणेश वंदना के द्वारा सभी अतिथियों का सत्कार किया।  मोनिका पटेल ने विद्यालय को आगामी सत्र के लिए छात्राओं हेतु दो कंप्यूटर लैब एवं ताई कमांडो शिक्षिका उपलब्ध कराने की घोषणा की। लड़कियों के सशक्तिकरण हेतु वह हमेशा इस विद्यालय के साथ अथक प्रयास करती रहेंगी। छात्र छात्रा आईएएस-पीसीएस कोचिंग निशुल्क प्रदान करने की बात कही। जिला सेवायोजन कार्यालय के मंडल अधिकारी शशि भूषण उपाध्याय ने बताया कि इस वर्ष मार्च माह में  विद्यालय में एक नया इतिहास रचा जाएगा।  लगभग 50 कंपनियों को बुलाकर रोजगार मेले का आयोजन कराया जाएगा। एसडीएम अखिलेश यादव ने बताया कि सर्वप्रथम उस क्षेत्र का चयन करना है जिसमें एकाग्रता स्थापित कर सकते हैं। एकाग्रता स्थापित करने के लिए आपकी रूचि अति आवश्यक है। रूचि खेल के क्षेत्र में है तो आप उस खेल का चयन करें तथा अपनी प्रतिभा को उसी खेल के क्षेत्र में दिखाएं। क्षेत्र में रोजगार की कमी नहीं है। कहा कि केवल शिक्षा प्राप्त करना ही रोजगार प्राप्त करने का रास्ता नहीं होता है। रूचि और एकाग्रता उत्पन्न हो सके इसके लिये सफलता के टिप्स दिये। अंत में विद्यालय के प्रबंधक पवन कुमार रस्तोगी अध्यक्ष अखिल कुमार कोशिक तथा प्रधानाचार्य डॉ मेघराज सिंह ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कहा कि मूल्यवान समय में से छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शन प्रदान किया है। इस मौके पर प्रत्येक कक्षा 10 एवं 12 के छात्र छात्राओं को विद्यालय की तरफ से एक पेंसिल किट प्रदान की गई। कार्यक्रम में कृष्णचंद , श्रवण कुमार , डॉ राजीव राणा, सचिन मोगा, बृजेश कुमार, शिवानंद, विशेष कुमार, सुनील गिर, संदीप कुमार, सुनील कुमार, अर्चना तिवारी, मीनाक्षी रस्तोगी, नविता सैनी, छाया गर्ग, नवदीप, महावीर शर्मा , डॉ अरविंद यादव, सचिन कुमार, निशिकांत शर्मा, बलराज सिंह आदि का विशेष सहयोग रहा।