केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी द्वारा गांधी इंटर कॉलेज में खेल स्टेडियम का उद्घाटन 1 मार्च को :डॉ सुभाष गुर्जर

संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत।खेकड़ा के गांधी इंटर कालेज में 1 मार्च को स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी।उक्त जानकारी देते हुए रालोद जिलाध्यक्ष सुभाष गुर्जर ने बताया कि,युवाओं में खेलों के प्रति प्रोत्साहन के चलते केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने सांसद निधि से गांधी इंटर कॉलेज खेकड़ा में करीब 55 लाख रुपये की लागत से स्टेडियम निर्मित हुआ है।
रालोद जिलाध्यक्ष डॉ सुभाष गुर्जर ने बताया कि ,केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी पहले मेरठ स्थित चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के दौरे पर रहेंगे, उसके बाद करीब 2 बजे खेकड़ा पहुंचकर स्टेडियम का लोकार्पण करेंगे।डॉ सुभाष गुर्जर ने बताया कि स्टेडियम के निर्माण से क्षेत्र के युवाओं को खेलों में आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा।बताया कि, अब तक स्थानीय खिलाड़ियों को अभ्यास और प्रतियोगिताओं के लिए अन्य जिलों का रुख करना पड़ता था, लेकिन स्टेडियम बनने से उन्हें अपने ही शहर में बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी।
स्टेडियम में विभिन्न खेलों के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचा तैयार किया गया है, जिससे युवाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक जाने का मार्ग प्रशस्त होगा। उन्होंने बताया कि स्टेडियम को लेकर स्थानीय लोगों में भी उत्साह देखा जा रहा है। क्षेत्र के खिलाड़ियों ने इसे अपने लिए बड़ी उपलब्धि बताया है। उनका कहना है कि इससे न केवल खेल संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए भी युवाओं को प्रेरणा मिलेगी।