लेखपाल पर आर्थिक सहायता के नाम पर ठगी का आरोप, पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार
धामपुर महिला व लेखपाल का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, महिला लेखपाल पर रिश्वत लेने का आरोप लगा रही है| वही लेखपाल महिला पर FIR दर्ज कराने की बात कर रहा ही जिसको लेकर दोनों में हाथापाई हो रही है।
धामपुर, बिजनौर। एक गरीब महिला ने तहसील के एक लेखपाल पर आर्थिक सहायता दिलाने के नाम पर ठगी करने और पैसे लौटाने से इनकार करने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने इस संबंध में कोतवाली धामपुर में शिकायत दर्ज कराते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़िता हेमा देवी, निवासी ग्राम सरकड़ा, थाना धामपुर, जिला बिजनौर ने बताया कि एक वर्ष पूर्व उसके पुत्र प्रियांशु का गंभीर सड़क हादसा हो गया था। उसका इलाज मुरादाबाद स्थित कॉसमॉस अस्पताल में कराया गया, जिसमें लाखों रुपये खर्च हो गए। अस्पताल प्रशासन ने आर्थिक सहायता के लिए एक पत्र भी दिया था, जिसके आधार पर पीड़िता ने तहसील धामपुर में लेखपाल विपिन कुमार से मुलाकात की।
आरोप है कि लेखपाल ने सहायता दिलाने के नाम पर ₹10,000 की मांग की और पीड़िता से छह महीने पहले ₹5,000 नगद ले लिए। लेखपाल ने 20 दिनों में काम पूरा कराने का आश्वासन दिया, लेकिन आज तक कोई सहायता नहीं मिली। जब पीड़िता ने अपने पैसे वापस मांगे, तो लेखपाल ने पैसे देने से मना कर दिया और उसे धमकाकर भगा दिया।
पीड़िता ने इस मामले में पुलिस से शिकायत कर न्याय की मांग की है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस पर क्या कार्रवाई करता है।