भट्ठा मालिक पर मजदूरों को बंधक बनाने का आरोप, मारपीट से बचकर आए, डीएम आफिस पर लगाई गुहार

संवाददाता सीआर यादव
अमींनगर सराय। सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के बिलोचपुरा गांव में एक ईंट भट्ठे पर मजदूरों से मारपीट का मामला सामने आया है। भट्ठा मालिक पर मजदूरों को दो माह से बंधक बनाकर जबरन काम कराने का आरोप है। बताया तो यह भी गया कि, श्रम विभाग के अधिकारी के सामने ही भट्ठा मालिक गुस्सा करने लगा।पीड़ित श्रमिकों ने डीएम आफिस पर आकर लगाई गुहार।
मजदूरों ने बताया कि,वे बिलोचपुरा ईंट भट्ठे पर भोपाल और शीतल के परिवारों के साथ 17 लोग पिछले दो माह से काम कर रहे हैं।आरोप है कि, उनके साथ मालिक पहले भी कई बार मारपीट कर चुका है। आज जब श्रम विभाग के दो अधिकारी भट्ठे पर पहुंचे, तो मजदूरों ने उन्हें अपनी समस्या बताई। जिस पर भट्ठा मालिक गुस्से में आ गया।
श्रमिकों का आरोप है कि,मालिक ने अपने साथियों के साथ मिलकर उन पर हमला कर दिया। इस हमले में कई मजदूर घायल हो गए। घायल मजदूर किसी तरह अपनी जान बचाकर बागपत डीएम ऑफिस पहुंचे। वहां उन्होंने भट्ठा मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।वहीं सिंघावली अहीर थाना प्रभारी सोनवीर सिंह सोलंकी ने बताया कि ,मजदूरों के दो पक्षों में मारपीट हुई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई होगी।