शिकायत निवारण प्रणाली आईजीआरएस पोर्टल में उत्तर प्रदेश की रैंकिंग में रायबरेली के निम्न 05 थानों को संयुक्त रूप से प्रदेश मे मिला प्रथम स्थान।
रायबरेली। माह मई 2023 में समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली (आईजीआरएस) पोर्टल पर विभिन्न स्रोतों से प्राप्त जनपद रायबरेली से संबंधित शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण कराया गया तथा समय से आख्यायें अपलोड कराकर संबंधित को प्रेषित की गयी। इस कठिन परिश्रम लगन व अथक प्रयास से माह मई 2023 की रैंकिंग में जनपद रायबरेली को उत्तर प्रदेश में तीसरा तथा जोन में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है आईजीआरएस रैकिंग मे जनपद रायबरेली के थाना- नसीराबाद, महराजगंज, गदागंज, सलोन, सरेनी को संयुक्त रूप से प्रदेश मे प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है सराहनीय कार्य हेतु उपरोक्त सभी थानों के प्रभारी निरीक्षकों को पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।