दस्तावेज लेखकों का कैराना में प्रांतीय अधिवेशन , इकरा हसन संसद में व भाई नाहिद हसन विधानसभा से कराएंगे समाधान

संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत व लोनी।उत्तर प्रदेश दस्तावेज लेखक एसोसिएशन का प्रांतीय अधिवेशन तहसील कैराना में सम्पन्न हुआ, जिसकी अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष वेद प्रकाश सक्सेना और संचालन प्रांतीय सचिव विकास सक्सेना ने किया।इस मौके पर उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों की तहसील से आए दस्तावेज लेखकों ने अपने अपने विचार रखे, जिसमें मुख्य रूप से प्रदेश सरकार द्वारा निबंधक मित्र, फ्रंटल कार्यालय और रजिस्ट्री कार्य निजी कम्पनियों को सौंपे जाने को लेकर चिन्ता व्यक्त की गई, जिस पर प्रदेशीय नेतृत्व ने जल्द ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर समस्या का समाधान कराने का आश्वाशन दिया तथा कहा कि, स्टाम्प एवं पंजीयन मंत्री रविंद्र जायसवाल से भी मिलकर उक्त समस्या का समाधान निकलने का प्रयास किया जाएगा।
प्रांतीय अधिवासन को कैराना से सांसद चौधरी इकरा हसन ने भी संबोधित किया और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे निबंधक विभाग के निजीकरण के विरोध में संसद में उठने और विधान सभा में कैराना विधायक नाहिद हसन द्वारा उठाने का आश्वासन दिया । दूसरी ओर उत्तर प्रदेश दस्तावेज लेखक एसोसिएशन तहसील लोनी से अध्यक्ष दिनेश शर्मा सचिव हाजी सरफराज अहमद वारिसुद्दीन अंकुर पावी सहित बागपत,बडौत व खेकड़ा से भी बड़ी संख्या में दस्तावेज लेखक मौजूद रहे। प्रांतीय अधिवेशन का आयोजन कैराना इकाई द्वारा किया गया था, जिसकी जिम्मेदारी चौधरी बाबू अली प्रांतीय संगठन मंत्री ओर रियासत अली ताबिश ने पूरी की।