गणतंत्र दिवस के तहसील स्तरीय समारोह में उप जिलाधिकारी द्वारा पुरस्कृत बच्चों का विद्या भवन स्कूल ने बढाया उत्साह

गणतंत्र दिवस के तहसील स्तरीय समारोह में उप जिलाधिकारी द्वारा पुरस्कृत बच्चों का विद्या भवन स्कूल ने बढाया उत्साह

संवाददाता नीतीश कौशिक

खेकड़ा | नगर के विद्या भवन पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह में भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों पर जहाँ उपजिलधिकारी अपूर्वा यादव ने पुरस्कृत किया वहीं प्रबंधन और शिक्षकों ने भी बेहतर प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया और हौसला बढायाl  

तहसील स्तर पर बच्चों को यह पुरस्कार तहसील प्रांगण में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने पर दिया गया है  l  गौरतलब है कि 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर तहसील कम्पाउंड में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था, जिसमें विद्या भवन पब्लिक स्कूल की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत "  लहर - लहर लहराये तिरंगा....  और  "  ये दुनिया एक  दुल्हन, दुल्हन के माथे की बिंदिया, ये मेरा इंडिया  " गीतों पर डांस ने सभी का मन मोह लिया  l    भारती  के   "  मां तुझे सलाम...  "  गीत पर प्रस्तुत डांस की सभी ने मुक्त कंठ से  प्रशंसा की |

गरिमा अनुष्का सिमरन पलक तनिष्का अंचल भारती अक्षत हिमांशी दिव्यांशी अंशिका तन्वी कौशिक आदि ने भी देशभक्ति के गीतों पर खूब वाहवाही लूटी | गतदिवस एसडीएम खेकड़ा  ने  सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी बच्चों को पुरस्कार दिए वहीं संस्था प्रबंधन ने भी बच्चों का हौसला बढाया l