कान्हड के ग्रामीणों ने भी नहींं लगने दिए नलकूपों पर मीटर, टीम वापस लौटी

कान्हड के ग्रामीणों ने भी नहींं लगने दिए नलकूपों पर मीटर, टीम वापस लौटी

संवाददाता राहुल राणा

दोघट| कान्हड गांव के जंगल में भी नलकूपों पर मीटर लगाने पहुंची ऊर्जा निगम की टीम का किसानों ने जमकर विरोध किया और मीटर नहीं लगाने दिए| विरोध के चलते टीम यहाँ भी वापस लौट गई|

कान्हड गांव के जंगल में ऊर्जा निगम के एक्सईएन, एसडीओ, जेई टीम के साथ नलकूपों पर मीटर लगाने पहुंचे| किसानों को इसकी सूचना मिली, तो काफी संख्या में किसान भी पहुंच गए और मीटर लगाने वाली टीम का जमकर विरोध किया| किसानों ने अपने नलकूपों पर मीटर लगवाने से मना कर दिया| किसानों के विरोध के बाद बिजली मीटर लगाने वाली टीम बिना मीटर लगाए वापस लौट गई|

 किसानों का कहना है कि ,किसान बढी हुई विद्युत पावर का बिल दे रहे हैं| इसके बाद भी नलकूपों पर मीटर लगाने का काम किया जा रहा है| किसान अपने नलकूपों पर मीटर नहींं लगने देंगे| विरोध करने वालों में नरेंद्र सिंह अहलावत, सूर्य प्रकाश, सुरेंद्र, जितेंद्र, जयवीर, यशपाल, निरंकार, सुधीर, दीपक, संजीव, मांगेराम आदि किसान शामिल रहे|