कान्हड के ग्रामीणों ने भी नहींं लगने दिए नलकूपों पर मीटर, टीम वापस लौटी
संवाददाता राहुल राणा
दोघट| कान्हड गांव के जंगल में भी नलकूपों पर मीटर लगाने पहुंची ऊर्जा निगम की टीम का किसानों ने जमकर विरोध किया और मीटर नहीं लगाने दिए| विरोध के चलते टीम यहाँ भी वापस लौट गई|
कान्हड गांव के जंगल में ऊर्जा निगम के एक्सईएन, एसडीओ, जेई टीम के साथ नलकूपों पर मीटर लगाने पहुंचे| किसानों को इसकी सूचना मिली, तो काफी संख्या में किसान भी पहुंच गए और मीटर लगाने वाली टीम का जमकर विरोध किया| किसानों ने अपने नलकूपों पर मीटर लगवाने से मना कर दिया| किसानों के विरोध के बाद बिजली मीटर लगाने वाली टीम बिना मीटर लगाए वापस लौट गई|
किसानों का कहना है कि ,किसान बढी हुई विद्युत पावर का बिल दे रहे हैं| इसके बाद भी नलकूपों पर मीटर लगाने का काम किया जा रहा है| किसान अपने नलकूपों पर मीटर नहींं लगने देंगे| विरोध करने वालों में नरेंद्र सिंह अहलावत, सूर्य प्रकाश, सुरेंद्र, जितेंद्र, जयवीर, यशपाल, निरंकार, सुधीर, दीपक, संजीव, मांगेराम आदि किसान शामिल रहे|